चक्रधरनगर पुलिस की जामगांव-कोलाईबहाल में जुआ रेड कार्रवाई, 7 जुआरियों से 8390 की जप्ती
रायगढ। एसपी रायगढ़ अभिषेक मीना द्वारा जिले के सभी थाना, चैकी प्रभारियों को जुआ, सट्टा, अवैध शराब एवं कबाड़ पर सख्त कार्यवाही का निर्देश दिया गया है। श्री मीना द्वारा किसी भी थाना क्षेत्र से जुआ सट्टा, अवैध कबाड़ कारोबार , अवैध शराब बिक्री की शिकायत पाए जाने पर संबंधित थाना, चैकी प्रभारी के विरुद्ध कार्यवाही किया जाना बताया गया है। कल विभिन्न थाना क्षेत्र अंतर्गत जुआ, सट्टा के विरुद्ध अभियान स्वरूप कार्यवाही किया जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक कल जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा सहित विभिन्न थाना क्षेत्र अंतर्गत सट्टा पट्टी लिखने वालों पर कार्यवाही किया गया है, आज देर शाम तक जिले में कुल 25 व्यक्तियों पर सट्टा की कार्यवाही करते हुए नगदी रकम 23,645 के साथ सट्टा सामग्री एवं सट्टा पर्ची जब्त किया गया है।
बीती रात सवा 1 बजे थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक शनिप रात्रे के निर्देशन पर प्रधान आरक्षक दिलीप भानु के हमराह आरक्षक विक्कु सिंह ठाकुर, चन्द्र कुमार बंजारे, शांति मिरी, डोमन सिदार, श्याम सुंदर साहू द्वारा मुखबिर सूचना पर जामगांव कोलाईबहाल स्कूल मैदान में लाईट के नीचे 52 पत्ती तास से काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे जुआडियान सतीश गुप्ता पिता रमेश गुप्ता उम्र 37 वर्ष साकिन महापल्ली थाना चक्रधरनगर, राहुल चैहान पिता प्रेम चैहान उम्र 30 वर्ष साकिन कोलाईबहाल थाना चक्रधरनगर,विजय यादव पिता हरि अर्जुन यादव उम्र 37 वर्ष साकिन महापल्ली थाना चक्रधरनगर ,शेख शाबिर पिता मरहूम शेख कादिर उम्र 32 वर्ष साकिन जामगांव कोलाईबहाल, आरूष चैहान पिता शुकलाल चैहान उम्र 25 वर्ष साकिन जामगांव स्टेशन बेहरापाली, ललित कुमार सहिस पिता स्व. घुराउ सहिस उम्र 52 वर्ष साकिन जामगांव कोलाईबहाल ,अजम्बर चैहान पिता सुन्दरी चैहान उम्र 35 वर्ष साकिन कोलाईबहाल को रंगे हाथों घेराबंदी कर पकड़ा गया जिनके फड एवं पास से जुमला रकम 8390 एवं 52 तास पत्ती जप्त किया गया है। आरोपियों पर थाना चक्रधरनगर में 13 जुआ एक्ट की कार्रवाई किया गया है।