व्हाट्सऐप ने एक महीने के अंदर बैन किए 23 लाख अकाउंट्स, आप ना करें ये गलती

by Kakajee News

मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप ने भारत में एक बार फिर लाखों अकाउंट्स पर बैन लगाया है। नए IT रूल्स, 2021 के हिसाब से व्हाट्सऐप ने शनिवार को 23 लाख से ज्यादा अकाउंट्स पर बैन लगाने की जानकारी दी है। इन अकाउंट्स पर अगस्त महीने में बैन लगाया गया है। कंपनी कट्टरता फैलाने, स्पैमिंग या प्लेटफॉर्म के गलत इस्तेमाल जैसी वजहों से अकाउंट्स को बैन करती है।

मेटा की ओनरशिप वाले मेसेजिंग प्लेटफॉर्म के भारत में 50 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं। इस प्लेटफॉर्म को एक महीने के अंदर अगस्त में करीब 528 शिकायतें मिली हैं। हालांकि, इन शिकायतों में से केवल 27 पर कार्रवाई की गई। इससे पहले प्लेटफॉर्म ने जुलाई महीने में भी 20 लाख से ज्यादा अकाउंट्स बैन किए थे।

कंपनी स्पोक्सपर्सन ने कहा, “बीते कुछ साल में हमने लगातार आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI) और स्टेट-ऑफ-द-आर्ट टेक्नोलॉजी, डाटा साइंटिस्ट्स और एक्सपर्ट्स के साथ मिलकर काम किया है, जिससे हमारे यूजर्स को सुरक्षित अनुभव मिल सके।” स्पोक्सपर्सन के मुताबिक, व्हाट्सऐप ने अगस्त महीने में 2,328,000 अकाउंट्स पर बैन लगाया है।

पिछले साल अपग्रेड किए गए IT रूल्स, 2021 में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की जिम्मेदारी तय की गई है। इनके तहत व्हाट्सऐप को मंथली कंप्लायंस रिपोर्ट शेयर करनी होगी है, जिसमें बताया जाता है कि इसने कितने अकाउंट्स पर कार्रवाई की है या बैन लगाया है। कंपनी को बताना होता है कि उसकी कंप्लायंस टीम को कितनी शिकायतें मिली हैं।


अगर आप व्हाट्सऐप पर स्पैम मेसेजिंग करते हैं या फिर आपत्तिजनक मेसेज शेयर करने वालों में से हैं तो आपका अकाउंट बैन हो सकता है। इसके अलावा व्हाट्सऐप का मॉडिफाइड वर्जन डाउनलोड करने की स्थिति में भी अकाउंट पर बैन लग सकता है। ध्यान रहे कि आपको ऐसे ग्रुप्स का हिस्सा नहीं बनना चाहिए, जहां कट्टरता या आतंकवाद से जुड़ी चर्चा होती हो।

Related Posts

Leave a Comment