Cricket News : डेविड मिलर की शतकीय पारी गई बेकार, भारत ने सीरीज अपने नाम किया

by Kakajee News

खेल डेस्क। टीम इंडिया ने तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका को 16 रनों से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली है। घरेलू सरजमीं पर भारत की अफ्रीका के खिलाफ टी20 में ये पहली सीरीज जीत है।


भारत ने पहला मैच 8 विकेट से जीता था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल (57), सूर्यकुमार (61) और कोहली के 49 रनों की बदौलत 20 ओवर में 3 विकेट पर 237 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 202 रन ही बना सकी। हालांकि एक समय ऐसा लगा कि मिलर और डिकॉक भारत से ये मैच छीन लेंगे। दक्षिण अफ्रीका के लिए सर्वाधिक डेविड मिलर (55) ने बनाए।

गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में 238 रनों के विशाल टारगेट का पीछा करने उतरी अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने दूसरे ओवर में ही अपने दो विकेट गंवा दिए। हालांकि इसके क्विंटन डिकॉक और मारक्रम के बीच तीसरे विकेट के लिए 29 गेंद में 46 रन की साझेदारी हुई। मारक्रम को अक्षर पटेल ने क्लीन बोल्ड किया उन्होंने 19 गेंद में 33 रन बनाए। इसके बाद डिकॉक ने डेविड मिलर के साथ मिलकर पारी को संभाला। इन दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी भी हुई।

भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल और सूर्यकुमार की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 237 रन बनाए हैं। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत दिलाई। रोहित और राहुल के बीच पहले विकेट के लिए 59 गेंद में 96 रन की साझेदारी हुई। रोहित 37 गेंद में 43 रन बनाकर आउट हुए। वहीं केएल राहुल ने 28 गेंदों में 57 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 4 छक्के लगाए।


रोहित और राहुल के आउट होने के बाद सूर्यकुमार ने कोहली के साथ मिलकर ताबड़तोड़ पारी खेली। उऩ्होंने 18 गेंदों में फिफ्टी पूरी की। सूर्य 22 गेंद में 61 रन बनाकर रन आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 5 छक्के लागए। विराट कोहली 28 गेंदों में 49 रन बनाकर नाबाद रहे। कोहली और सूर्यकुमार के बीच तीसरे विकेट के लिए 42 गेंद में 102 रन की साझेदारी हुई। दिनेश कार्तिक ने आखिरी 7 गेंदों में 17 रन बटोरे। कार्तिक और कोहली ने चौथे विकेट के लिए 11 गेंदों में 28 रन जोड़े।

तिरुअनंतपुरम में पहले मैच में दीपक चाहर और बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी करके दक्षिण अफ्रीका का शीर्ष क्रम झकझोर दिया था, जिससे भारत ने इस मैच में जीत दर्ज करके तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई।

Related Posts