छत्तीसगढिया ओलंपिक खेल के उत्घाटन कार्यक्रम के दौरान विरोध व नारेबाजी, भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत के साथ कार्यकर्ता स्टेडियम में निर्मित हेलीपैड को हटाने किया विरोध के साथ किया नारेबाजी

by Kakajee News

लैलूंगा- विगत महीने लैलूंगा विधानसभा में भूपेश बघेल का भेंट मुलाकात कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, जिसमे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पदयात्रा कार्यक्रम भी नगर में आयोजित हुई। ग्राम राजपुर भेंट मुलाकात के बाद लैलूंगा नगर में पदयात्रा के लिए लैलूंगा के एकमात्र स्टेडियम में हेलीपैड बनाया गया । दो हेलीपैड के साथ आने जाने के लिए रोड में गिट्टी डाल दिया गया था युवा मोर्चा की माने तो स्टेडियम पूरी तरह हेलीपैड बन गया है खेल कूद के लिए स्टेडियम में जगह नहीं है बावजूद इसके शासन के द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन इंद्रप्रस्थ मिनी स्टेडियम में ही करवाया जा रहा है । युवा मोर्चा द्वारा 10 दिनों पूर्व ही स्टेडियम को यथास्थिति करने के लिए एसडीएम को ज्ञापन दिया गया था । उस पर आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं की गई जिसमे 10 दिनों में मांग पूरी होने की बात कही गयी थी ।


आज आयोजन के ऐन वक्त में कुछ ऐसा नजारा हुआ की मुख्य नगर पालिका अधिकारी खेल का अनाउंसमेंट करते दिखे तो एक तरफ युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत अपने कार्यकर्ताओं के साथ नारेबाजी करने लगे। हो हंगामे नारेबाजी के बीच ही नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा दीपमाला पूजन किया गया। नारेबाजी हो हंगामे को बढ़ता देख मुख्यनगर पालिका अधिकारी द्वारा पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों और एसडीएम लैलूंगा को सूचना दी गई साथ में 15 दिन के अंदर हेलीपैड हटाने को लेकर लिखित आश्वासन दिया गया तब जाकर मामला शांत हुआ ।

अधिकारियों के एकदूसरे पर मढ़ते जिम्मेदारी से बनी स्थिति
इस मामले में खेल मैदान के खिलाड़ियों की माने तो अधिकारी जब सीएम भूपेश बघेल आ रहे थे तब रातों रात स्टेडियम में 2 हेलीपैड बना दिए जबकि 13 अगस्त को भूपेश बघेल का कार्यक्रम खत्म होने के बाद आज महीने भर बीतने को है।अधिकारी एक दूसरे पर जिम्मेदारी को टाल रहे हैं।जिसके वजह से हेलीपैड हट नही सका है और स्टेडियम की दुर्दशा हो गई।

Related Posts