Raigarh News: एक के बाद एक छोटे से लेकर बड़े मामलों के निपटारे ने पूरे प्रदेश में दिलाई अलग पहचान, मुख्यमंत्री भूपेश ने भी की तारीफ, पढ़ें पूरी खबर

by Kakajee News

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज कलेक्टर व एसपी के कान्फे्रस में लाॅ एंड आर्डर को लेकर बैठक आयोजित की गई जिसके तहत तीन जिलों के एसपी के कार्यो की सराहना की वहीं रायगढ़ जिला मुख्यालय की सिटी कोतवाली के काम काज को भी बेहतरीन बताते हुए मुख्यमंत्री ने टीआई सिटी कोतवाली मनीष नागर की पीठ थपथपाई है।

आज रायपुर में बैठक के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में जुआ सट्टा अवैध शराब तथा चिटफंड कंपनी के डायरेक्टरों पर कार्रवाई के अलावा विजीवल पुलिसिंग के मामले में पुलिस अधीक्षकों की जमकर खिंचाई भी की।


रायगढ़ सिटी कोतवाली में अपने बेहतर काम काज के अलावा जुआ, सट्टा, अवैध शराब, चिटफंड कंपनियों पर सर्वाधिक कार्रवाई करने वाले मनीष नागर के काम काज को न केवल सराहा गया बल्कि छत्तीसगढ़ मंे बेहतर कार्य के जरिये छत्तीसगढ़ में अपनी अलग पहचान बनाई थी।

यहां यह बताना लाजमी होगा कि थानेदार मनीष नागर अपने पद्भार ग्रहण करने के बाद से ही शहर के लाॅ एंड आर्डर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए अपनी टीम के साथ चिटफंड कंपनियों के डायरेक्टरों को पकड़ने के लिये एक दर्जन से भी अधिक प्रदेशों में छापामार कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार करने में सफल हुए थे, वहीं जुआ सट्टा व अवैध शराब पर भी लगाम लगाने के लिये आगे रहे थे। राजधानी रायपुर में आयोजित आज की बैठक में सिटी कोतवाली थानेदार मनीष नागर के साथ-साथ दुर्ग के पाटन व नारायणपुर के कोहकामेटा थानेदार के कामकाजों की भी तारीफ की गई।

छत्तीसगढ़ में पहली बार रायगढ़ सिटी कोतवाली में पदस्थ थानेदार मनीष नागर द्वारा अपने कार्यकाल के दौरान पूरी निष्ठा के साथ जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के नेतृत्व में एक के बाद एक छोटे से लेकर बड़े मामलों के निपटारे करने में अलग पहचान बना चुके थे वहीं शहर की अमन शांति कायम रखने के लिये उन्होंने जुआ सट्टा, अवैध शराब व छेड़खानी जैसे गंभीर मामलों में भी बिना किसी राजनीतिक दबाव के अपराधियों पर कार्रवाई करते हुए अपनी सक्रियता का परिचय दिया था। मनीष नागर के कामकाज की मुख्यमंत्री द्वारा तारीफ किये जाने के बाद उनके मातहतों में भी बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की है।

Related Posts