BREAKING BIJAPUR : नक्सलियों ने दो आदिवासी ग्रामीणों को जनअदालत में दी मौत की सजा

by Kakajee News

बीजापुर। नक्सलियों ने दो आदिवासी ग्रामीणों को जनअदालत में दी मौत की सजा, मुखबिरी का आरोप लगाकर नक्सलियों ने उतारा मौत के घाट, बीजापुर थाना क्षेत्र के पेददाकोरमा निवासी राजू मोडियम और पूसनार निवासी दूला कोडमे की नक्सलियों ने कर दी हत्या, पेद्दाकोरमा में जनअदालत लगाने के बाद कि गयी दोनो ग्रामीणों की हत्या, बीजापुर एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने कहा–सूचना मिली है तस्दीक की जा रही है,अब तक शिकायत दर्ज कराने नही पहुंचे परिजन

Related Posts