55
बलरामपुर रामानुजगंज। जिला मुख्यालय से महज 7 किलोमीटर की दूरी पर बलरामपुर से राजपुर बाइक से जा रहा युवक ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर बलरामपुर पुलिस को पहुंची घटना की कारणों की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजपुर के बेढ़ी के नन्हे मिंज उम्र करीब 35 वर्ष अपने बाइक से बलरामपुर आय थे जो वापस जा रहे थे इसी दौरान आज सुबह 7:15 के करीब राष्ट्रीय राजमार्ग सुहानी ढाबा के पास विपरीत दिशा से आ रही क्लिंकर लोड ट्रक के नीचे आ गय जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर बलरामपुर पुलिस मौके पर पहुंची।
