कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर साय ने भूपेश बघेल सरकार पर लगाए आरोप

by Kakajee News

रायगढ़। छत्तीसगढ़ में कोरोना विस्फोट की भयावह स्थिति प्रदेश सरकार की अकर्मण्यता और लापरवाही का नतीजा है। विपक्ष के तौर पर भारतीय जनता पार्टी ने सदैव राज्य सरकार को इस मामले में आगाह किया किंतु उसने मामले की गम्भीरता समझने की कभी कोशिश नही की नतीजतन आज छत्तीसगढ़ में छः लाख से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हो चुके है। रिकवरी रेट गिर कर 74 प्रतिशत पर आ गया है और पांच हजार से ज्यादा लोगो की मौत हो चुकी है।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने रायगढ़ जिले में आयोजित वर्चुवल पत्रकार वार्ता में उक्ताशय का गम्भीर आरोप राज्य सरकार पर लगाया। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव को आड़े हांथो लेते हुए कहा कि इसके आपसी रिश्तों की खटास और मनमुटाव का खामियाजा छत्तीसगढ़ की जनता भुगत रही है। आलम यह है कि मुख्यमंत्री अपने ही स्वास्थ्य मंत्री को सरकारी बैठक में बुलाना भी जरूरी नही समझते।
श्री साय ने कहा कि भारत सरकार ने जब छत्तीसगढ़ के लिए कोवैक्सिन भेजा तो स्वास्थ्य मंत्री ने उसे डंप करा दिया। जिस कोवैक्सिन की तारीफ विश्वजगत कर रहा है उस पर प्रश्न चिन्ह लगा कर जनता के मन मे वैक्सिनेशन के खिलाफ भाव पैदा करने की कोशिश की। यदि तब ही छत्तीसगढ़ में वैक्सिनेशन कार्यक्रम सुचारू रूप से सम्पन्न कराया गया होता तो आज छत्तीसगढ़ में वैक्सिनेशन पूर्णता की ओर होता।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने पत्रकारों के सवालों का जबाब देते हुए कहा कि ये वही भूपेश बघेल है जिन्होंने कोरोना महामारी से निपटने के लिए राज्यो को सारे अधिकार देने की मांग की थी और जब केंद्र ने अधिकार दे दिए तो पूरे प्रदेश की स्थिति भयावह कर दी।
श्री साय ने कहा कि प्रदेश में रेमडेसिवीर की काला बाजारी हो रही है। सरकार का अंकुश समाप्त हो गया है। हर तरफ अराजकता का माहौल है। जिस तरह रोम जल रहा था और नीरो बांसुरी में मस्त था वैसे ही जनता को कोरोना की भयावहता के बीच छोड़ भूपेश बघेल असमिया बांसुरी बजाने में व्यस्त हैं। वेंटीलेटर मशीन और ऑक्सीजन की कमी से जूझते कोरोना संक्रमित मरीजो की सुध लेने वाला कोई नही है। तंत्र पंगु हो चुका है। मरच्यूरी में शव रखने की जगह नही है और दाह संस्कार के लिए शव की लाइन लग रही है। आलम यह कि राजनांदगांव गांव में लाश को कचरा गाड़ी में ढोया जा रहा है। बलौदाबाजार में किसी तरह अस्पताल पहुंचे परिजनों को पता चला कि उनके परिजन की मौत पांच दिन पहले ही हो चुकी है। रायगढ़ जिले में सारंगढ़ की सुमन केशरवानी को रायगढ़ मेडिकल कालेज ने मृत घोषित कर दिया और उनके परिजनों को किसी की मृत देह हवाले करने की कोशिश की। जबकि वयोवृद्ध सुमन केसरवानी वार्ड में स्वास्थ्य लाभ लेती हुई पाई गईं।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री साय ने कोरोना के नाम पर शराब पर सेस लगा कर 400 करोड़ रुपये उगाहने वाली भूपेश से इन पैसों का हिसाब मांगा और 350 करोड़ रुपये डीएमएफ फंड सरकार ने कहां खर्च किये उसे सार्वजनिक करने को कहा। श्री साय ने केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत चिकित्सा योजना का लाभ छत्तीसगढ़ की जनता को न देने पर भूपेश सरकार को जम कर लताड़ा। उन्होंने कहा कि इस योजना को छीन कर राज्य सरकार ने आम आदमी से उसके चिकित्सा का हक छीन लिया है।
पत्रकारों के पूछे गए सवाल के जबाब में श्री साय ने रोड सेफ्टी क्रिकेट मैच को छत्तीसगढ़ में कोरोना विस्फोट का बड़ा कारण बताया। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि उनके गृहग्राम बगिया के नजदीक तपकरा के तीन लोग उस क्रिकेट मैच को देखने गए थे और तीनों की ही मौत कोरोना संक्रमण से हो गई।
श्री साय ने कहा कि इस विषम परिस्थिति में भारतीय जनता पार्टी आम जनता के साथ खड़ी है। शीर्ष स्तर पर डॉ रमन सिंह के नेतृत्व में एक समन्वय समिति बनाई गई है जो केंद्र से मसले पर लगातार संपर्क में है। इसी तरह सांसद और विधायक अपनी निधि और वेतन दे कर आम जनता के सरोकार से जुड़े हुए है। भारतीय जनता पार्टी के चिकित्सा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं सहित सभी भाजपा कार्यकर्ता मास्क, सेनेटाइजर, और जरूरी सामान आम जन तक पहुंचाने में लगे हुए है। सेवा सर्वोपरि के भाव के साथ भारतीय जनता पार्टी आम जन के लिए सदैव उपस्थित रहेगी।आज के वर्चुवल पत्रकार वार्ता में प्रदेश भाजपा के मंत्री यूथ आइकन ओपी चौधरी,जिला भाजपा के अध्यक्ष उमेश अग्रवाल,जिला महामंत्री अरुण धर दीवान,आई टी सेल के प्रदेश पदाधिकारी आलोक सिंह,जिला भाजपा के प्रवक्ता मनीष शर्मा, जिला भाजपा के सह प्रवक्ता कैलाश पंडा, आई टी सेल के जिला संयोजक अंशु टुटेजा,एवं रायगड़ जिला के सम्मानित पत्रकार गण सम्मिलित रहे।

Related Posts