छत्तीसगढ़ में गुरूवार को मिले 11819 नए मरीज, रायपुर, दुर्ग व राजनांदगांव अब भी हॉट स्पॉट

by Kakajee News

रायपुर। छत्तीसगढ़ के आधे से अधिक जिलों में लॉकडाउन की घोषणा के बावजूद प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। गुरूवार को प्रदेश में एक बार फिर कोरोना मरीजों का आंकड़ा 10 हजार की संख्या को पार कर गया। आज यहां 11819 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं राजधानी रायपुर सहित दुर्ग, बिलासपुर और राजनांदगांव कोरोना हॉट स्पॉट बने हुए हैं।
आईसीएमआर के मुताबिक आज बालोद 181, बलौदाबाजार 456, बलरामपुर 89, बस्तर 133, बेमेतरा 185, बीजापुर 14, बिलासपुर 905, दंतेवाड़ा 36, धमतरी 331, दुर्ग 1403, गरियाबंद 564, जीपीएम 133, जांजगीर-चांपा 476, जशपुर 179, कबीरधाम 233, कांकेर 145, कोंडागांव 58, कोरबा 569, कोरिया 226, महासमुंद 261, मुंगेली 197, नारायणपुर 2, रायगढ़ 581, रायपुर 2870, राजनांदगांव 1018, सुकमा 17, सूरजपुर 350, और सरगुजा 207 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

Related Posts

Leave a Comment