सड़कों पर पुलिस का पहरा शहर मे पसरा सन्नाटा

by Kakajee News

सारंगढ़ । प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने लगाए गए लॉक डाउन में सड़कों पर पुलिस का पहरा है । फिर भी कुछ नागरिक बेवजह सड़क में निकलने का प्रयास कर रहे हैं । आम औनागरिक को कोरोना वायरस महामारी के भयावह परिणाम को समझने की जरूरत है । नागरिकों को घर में रहकर ही सुरक्षा बनाना बेहद जरूरी है । लाँक डाउन की सार्थकता तभी है , जब नागरिक प्रशासन का सहयोग करें । एसडीएम चौबे ने कहा कि – कोरोना वायरस का नया स्वरूप काफी खतरनाक है , और मरीजों को संभलने का मौका भी नहीं मिल रहा है । जिससे मौतो की संख्या पहले की तुलना में ज्यादा बढ़ गई है । रायगढ़ जिला में सारंगढ़ तहसील ही एक ऐसा तहसील है । जहां मौतों की आंकड़ा और मरीजों की संख्या में प्रतिदिन इजाफा हो रहा है ।
विदित हो कि – मुख्य नगर पालिका अधिकारी संजय सिंह , तहसीलदार एसके अग्रवाल , थानेदार गौरी शंकर दुबे प्रातः 6 बजे से शहर के गलियों में , चौक चौराहे पर एक साथ छह वाहनों में सवार होकर आम जनता से अपील कर रहे थे । कि – कोरोना संक्रमण की चैन तोड़ने लाँक डाउन का पालन करना आवश्यक है । अच्छा हो कि – बेवजह घर से बाहर ना निकले । एक जगह एकत्र ना हो , मास्क लगाएं , सौशल डिस्टेंस का पालन करें , और सैनिटाइजर का उपयोग करें । वही शहर के आबोहवा का पता करने निकले कुछ युवकों को उनके द्वारा घर वापस भेजा गया । वही बिना काम के घर से बाहर निकलने वाले वाहन चालक और लोगों को रोक रोक कर बाहर निकलने का कारण पूछ रहे हैं , और उन्हें वापस भेज रहे । नगर पालिका , राजस्व विभाग और पुलिस विभाग की टीम शहर की गलियों , सड़कों , वार्डो का भ्रमण कर आम जनता को लॉक डाउन का पालन करने की अपील कर रहे हैं । सारंगढ़ शहर की गलियां चौक और चौराहे पर सन्नाटा पसरा हुआ है ।

Related Posts