जगदलपुर/बस्तर । सोशल नेटवर्किंग साइट पर अनजान से दोस्ती कितनी महंगी पड़ती है इसकी बानगी जगदलपुर बस्तर में देखने को मिली। नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने बताया कि जगदलपुर शहर की एक युवती ने इंस्टाग्राम पर एक अनजान युवक से दोस्ती कर ली फिर दोनों के बीच नंबर का आदान प्रदान हुआ और बातचीत का दौर शुरू हुआ।
इस दौरान युवती का विवाह हो गया जिसके बाद युवक ने युवती को बदनाम करने की ठानी और उसके परिजनों और दोस्तो को युवती का फोटो एडिट कर भेजने लगा। युवक यही नही रुका उसने 18 अलग अलग मोबाईल नंबरो से युवती को परेशान करना भी शुरू कर दिया इसके बाद परेशान होकर पीड़िता ने परिवार और बाद में कोतवाली पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू किया और आरोपी युवक को बिलासपुर से गिरफ्तार करने में बस्तर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।आरोपी करन पटेल के कब्जे से एक आईफोन-7 मोबाईल जप्त किया गया एवं आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड में जेल भेज दिया गया।