दिवाली से पहले इस शेयर ने 1 लाख के निवेश को बना दिया 14.48 लाख, 29 पैसे का शेयर 4.20 का हुआ

by Kakajee News

कोविड के बाद की रैली के दौरान शेयर बाजार में अच्छी संख्या में शेयरों ने अपने लंबी अवधि के शेयरधारकों को शानदार रिटर्न (Stock return) दिया है। मल्टीबैगर स्टॉक्स की इस लिस्ट में कुछ पेनी स्टॉक्स (Penny Stock) भी हैं जिनका वॉल्यूम ज्यादा है और बिजनेस मॉडल मजबूत है। एडविक कैपिटल शेयर (Advik Capital shares) एक ऐसा पेनी स्टॉक है जो अब तक 29 पैसे प्रति शेयर से बढ़कर ₹4.20 प्रति शेयर स्तर पर पहुंच गया है। इसके शेयरधारकों को 1,350 प्रतिशत रिटर्न मिला है।

पिछले एक महीने में यह पेनी स्टॉक ₹3.54 प्रति शेयर से बढ़कर ₹4.20 प्रति शेयर स्तर पर पहुंच गया है। इस दौरान निवेशकों को लगभग 10 प्रतिशत का रिटर्न मिला है। पिछले छह महीनों में स्टॉक बिकवाली के दबाव में रहा है और इस अवधि में ₹6 से ₹4.20 के स्तर तक फिसलने के बाद लगभग 35 प्रतिशत की गिरावट आई है। हालांकि, पेनी स्टॉक ने ₹ 2.91 से ₹ ​​5.20 के स्तर तक बढ़ने के बाद साल-दर-साल में 35 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में यह मल्टीबैगर स्टॉक ₹3.36 से ₹4.20 के स्तर तक बढ़ गया है। यानी इस दौरान इसने लगभग 15 प्रतिशत रिटर्न दिया है। इस साल यह शेयर अप्रैल में बीएसई पर अपने लाइफ टाइम हाई ₹ 6.30 तक बढ़ने के बाद प्राॅफिट बुक किया है। इसी तरह, पिछले दो वर्षों में यह स्मॉल-कैप स्टॉक ₹0.29 से बढ़कर ₹4.20 हो गया है, जो इस अवधि में 14.50 गुना तक बढ़ गया है।

एडविक कैपिटल के शेयर प्राइस हिस्ट्री के मुताबिक, अगर एक निवेशक ने एक महीने पहले इस शेयर में ₹1 लाख का निवेश किया होता, तो उसका ₹1 लाख आज ₹1.15 लाख हो जाता। इसी तरह, अगर किसी निवेशक ने छह महीने पहले इस पेनी स्टॉक में ₹1 लाख का निवेश किया होता, तो उसका ₹1 लाख आज घटकर ₹65,000 हो जाता। अगर किसी निवेशक ने नए साल 2022 की शुरुआत में इस मल्टीबैगर स्टॉक में ₹1 लाख का निवेश किया होता, तो उसका ₹1 लाख आज ₹1.35 लाख हो जाता।

इसी तरह, पिछले एक साल में इस स्मॉल-कैप स्टॉक में निवेश किया गया ₹1 लाख आज ₹1.15 लाख हो गया होता। हालांकि, अगर किसी निवेशक ने दो साल पहले दलाल स्ट्रीट पर कोविड के बाद की रैली के दौरान इस स्मॉल-कैप स्टॉक में ₹1 लाख का निवेश किया होता, तो उसका ₹1 लाख आज ₹14.50 लाख हो जाता।

Related Posts