प्रेम-प्रसंग के चलते चाकू से पिता-पुत्र पर हमला, बेटे की मौत

by Kakajee News

बीती रात एक युवक ने चाकू से पिता-पुत्र पर हमला कर दिया। इसमें बेटे की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि पिता की हालत नाजुक है। पुलिस का मानना है कि प्रेम प्रसंग के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बुधवार को घटना की जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम निभाेर में रहने वाले देवलाल निषाद अपने पुत्र राजू (27) के साथ मंगलवार की रात को खेत में बनी झाेपड़ी में सो रहा थे। उनके यहां काम करने वाला भटौली निवासी रामरूप (26) भी सो रहा था। देर रात करीब एक बजे के दरमियान रामरूप ने चाकू से राजू पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। वहीं, विरोध एवं बीच बचाव के दौरान देवलाल चाकू लगने से घायल हो गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जांच के दौरान प्रथम दृष्टया संज्ञान में यह आया है कि अभियुक्त का मृतक की बहन से प्रेम प्रसंग था, जिसके चलते उसने इस वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस सभी बिन्दुओं पर जांच कर रही है।

Related Posts