विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों ने रात में कर दिया अंतिम संस्कार

by Kakajee News

एक गांव में विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उसके परिजनों ने पुलिस को बिना सूचना दिए रात में शव को जला दिया गया। बताया जा रहा है कि विवाहिता की शादी उझानी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में हुई थी। उसके दो बच्चे भी हैं, लेकिन वह पति को छोड़कर आ गई थी और उसने अपने प्रेमी से शादी कर ली थी। इससे परिवार वाले नाराज थे।
ग्रामीणों के मुताबिक सोमवार रात परिवार के लोगों ने ही उसकी हत्या कर दी और शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। मंगलवार सुबह लोगों ने गांव के बाहर चिता की राख पड़ी देखी तो इसकी चर्चा फैल गई। अभी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है। प्रभारी एसओ सीताराम यादव ने बताया कि इस मामले की जानकारी नहीं है। पुलिस टीम को भेजकर छानबीन कराई जा रही है।

Related Posts