182
कांकेर । शहरीय नक्सली नेटवर्क और नक्सलियो तक सामान पहुचाने वाले युवक को कांकेर पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।गिरफ्तार युवक ने अपना नाम सुरेश कुमार साहू बताया है ।थाना कोयलीबेड़ा पुलिस व डी आर जी की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया है ।आरोपी को ग्राम मरकानार के जंगल के पास से गिरफ्तार किया गया है।
प्रतिबंधित माओवादी संगठन में सप्लाई टीम का सदस्य के रूप में माओवादियों के लिए काम करना आरोपी ने स्वीकार किया है व क्षेत्र में चलने वाले प्रत्येक ट्रेक्टरों का सालाना 06 हजार रूपये के दर से अवैध वसूली कर नक्सलियों के बड़े लीडर को देना आरोपी द्वारा स्वीकार किया है ।
