रायगढ़। इस वक्त की बड़ी खबर जेपीएल तमनार के ऊर्जानगर से मिल रही है। जहां बीती रात अज्ञात चोरों ने फिर से तीन मकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जिंदल के कालोनी में चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बीती रात अज्ञात चोरों ने एक बार फिर से जेपीएल के उर्जानगर में धावा बोलते हुए तीन मकानों को अपना निशाना बनाते हुए लाखों की चोरी की घटना को आसानी से अंजाम दिया गया है। विदित रहे कि इससे पहले भी हाल फिलहाल मंे इसी कालोनी में अज्ञात चोरों ने पांच से अधिक मकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया जा चुका है।
तमनार पुलिस ने पहले हुई चोरी की घटना को सुलझा नही पाई है कि यही फिर से चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे दी है। बताया जा रहा है कि जेपीएल जैसी बड़ी कंपनी में सुरक्षा व्यवस्था बहुत ही चाक चौबंद रहती है, हर मार्ग में सीसीटीवी फुटेज से कालोनी की निगरानी की जाती है, कालोनी में आने जाने वाले लोगों से सुरक्षा कर्मियों के द्वारा कड़ाई से पूछताछ भी की जाती है इसके बावजूद चोरों के द्वारा असानी से चोरी की घटना को अंजाम देना समझ से परे है।
बहरहाल बीती रात कालोनी में चोरी की जानकारी मिलते ही तमनार पुलिस डाॅग स्वायड और फारेसिंक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर अज्ञात चोरों की पतासाजी में जुट गई है।
