रायगढ़ । पुलिस मुख्यालय के निर्देशन एवं एसपी श्री अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर जिला की पुलिस महिला रक्षा टीम द्वारा स्कूलों में जाकर “लैंगिक जागरूकता” अभियान चलाया जा रहा है इसके तहत लिंग भेदभाव, महिलाओं के प्रति हिंसा को समाप्त करने तथा महिलाओं व बच्चों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से विद्यार्थियों को जागरूकता कर बताया जा रहा है कि लिंग भेद क्या है और इसके क्या दुष्परिणाम सामने रहे हैं तथा इस प्रकार के भेदभाव को कैसे समाप्त किया जा सकता है । महिला रक्षा टीम प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक मंजू मिश्रा बताई लिंग भेद को खत्म करना है तो हमें लड़कों में लड़कियों के प्रति आदर सम्मान पैदा करना होगा और लड़कियों में आत्मविश्वास बढाना होगा। जिला पुलिस की रक्षा टीम महिला सशक्तीकरण के माध्यम से महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है ताकि उनके अंदर का भय समाप्त हो ।
आज ग्राम कुसमुरा के राइजिंग किड्स इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल तथा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसमुरा में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में महिला रक्षा टीम प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक मंजू मिश्रा एवं उनके स्टाफ द्वारा बच्चों को अच्छे व बुरे स्पर्श (गुड टच- बैड टच) डेमो के माध्यम से पहचान कराया गया तथा बताया गया कि आपके साथ कोई अप्रिय घटना घटे तो उसको छिपाने के बजाए अपने शुभचितकों, टीचर को जरूर बताएं। कही भी आते-जाते समय कोई छेड़ता हो या पीछा करता हो तो महिलाएं बेझिझक होकर हेल्पलपाइन नम्बर डॉयल 112 पर सूचना दें। कार्यक्रमों में महिला रक्षा टीम प्रभारी द्वारा “अभिव्यक्ति ऐप”, मानव तस्करी व बाल विवाह के संबंध में बच्चों को जानकारी दिया गया कि किसी के लुभावन पर बगैर अपने माता-पिता को बताए कहीं ना जाए तथा बाल विवाह के संबंध में विस्तार से जानकारी दिया गया है तथा लिंग भेद को लेकर विद्यार्थियों को जानकारी देते हुए इसे खत्म करने के लिए आगे आने के लिए प्रेरित किया। जिला पुलिस की महिला रक्षा टीम महिलाओं के विरुद्ध हिंसा के उन्मूलन दिवस से लेकर 4 सप्ताह तक विशेष अभियान “लैंगिक जागरूकता” चलाया जा रहा है ।