लड़के ने बनाया लड़की का निजी वीडियो और करने लगा ब्लैक मेल, हुए गिरफ्तार

by Kakajee News

एक युवक को एक लड़की का निजी वीडियो बनाने और उसके साथ अंतरंग नहीं होने पर उसे फुटेज वायरल करने के लिए ब्लैकमेल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

इस मामले में पुलिस ने आज यानी शुक्रवार को यह जानकारी दी है। आपको बता दें कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान बोम्मनहल्ली इलाके के रहने वाले निरंजन के रूप में हुई है।

जी हाँ और पुलिस का कहना है कि आरोपी ने बाथरूम में कैमरा लगाकर वीडियो बना ली थी। वहीं उसके बाद में उसने एक अज्ञात नंबर से वीडियो लड़की को भेज दिया और धमकी दी कि अगर उसने उसके साथ संबंध नहीं बनाए तो वह इसे अश्लील वेबसाइटों पर अपलोड कर देगा। इस मामले में लड़की ने साउथवेस्ट सीईएन थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले में आरोपी पिछले चार साल से बोम्मनहल्ली में एक पीजी सुविधा में रह रहा था। वहीं पुलिस ने कहा कि वह सुविधा के मालिक के दोस्त थे, जो बगल के पीजी का भी मालिक था, जहां लड़की रह रही थी।

इस मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपी ड्रग एडिक्ट भी है और उसने एक ऐप इंस्टॉल किया था जिससे लगता है कि वह किसी विदेशी नंबर से कॉल कर रहा है। इस मामले में पुलिस ने यह भी बताया कि उनको लड़के के फ़ोन में युवतियों के तीन और वीडियो मिले हैं और पुलिस मामले की जांच कर रही है। आपको बता दें कि यह ऐसा कोई पहला मामला नहीं है बल्कि इसके पहले भी ऐसे कई चौकाने वाले मामले सामने आ चुके हैं।

Related Posts

Leave a Comment