रायगढ़। थाना पूंजीपथरा अंतर्गत बी.एस. स्पंज प्रायवेट लिमिटेड तराईमाल के मैनेजर आकाश दीप गुरूंग ने 16 दिसंबर को थाना पूंजीपथरा में आवेदन देकर प्लांट के कांटा आपरेटर चिंतामणी मेहर और ओमप्रकाश साहू के द्वारा प्लांट में रा मटेरियल (पायलेट गोली) ट्रकों में लेकर आने वाले ड्रायवरों से सांठगांठ कर ट्रको में लाये गये लोड माल को पूरा माल बताकर प्रत्येक गाडियों से 10-10 टन रा मटेरियल की अफरा तफरी किये जाने के संबंध में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया। मामले में पूंजीपथरा पुलिस कार्यवाही करते हुए एफआईआर दर्ज कर दोनों कांटा ऑपरेटर और मौके से फरार हुये 3 ट्रक ड्रायवरों की पतासाजी कर दो ट्रक ड्रायवारों को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपियों द्वारा लाखा जंगल में अवैध रूप से बेचने डम्प किये हुए 30 टन पायलेट गोली बरामद कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।
रिपोर्टकर्ता प्लांट के मैनेजर ने थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक जितेन्द्र एसैया को बताया कि 15 दिसंबर की सुबह जेएसडब्लू मोनेट से प्लांट में तीन ट्रक सीजी 12 ए.यू. 8822, सीजी 13 एल.ए. 6955 और सीजी 13 एल.ए. 4739 गाडियों में रा मटेरियल पेलैट गोली लेकर आये। तीनो गाडियां प्लांट के कांटा घर में तौल हुई और खाली होने के लिये जा रही थी। तभी ट्रकों के ड्रायवर कांटा ऑपरेटर चितामणी मेहर और ओमप्रकाश साहू से बातचीत कर रहे थे। प्लांट का सिक्योरिटी इंचार्ज उनकों देखा मामला कुछ संदेहास्पद प्रतीत होने से दुबारा तीनों गाडियों को कांटा घर में तौल कराये तीनों ट्रकों में करीब 10-10 टन माल कीमती करीब 2,75,000 रूपये का कम था। कांटा आपरेटर चितामणी मेहर व ओमप्रकाश साहू ट्रक ड्रायवरों के साथ सांठगांठ कर ट्रक में लोड माल को कहीं अफरा तफरी कर गफलत किये हैं की रिपोर्ट पर पांच आरोपियो के विरूद्ध नामजद धारा 407, 408 आईपीसी के तहत एफआईआर दर्ज कर थाना प्रभारी अपने स्टाफ के साथ मौके पर जाकर रिपोर्टकर्ता एवं प्लांट के कर्मचारियों का बयान लेकर कांटा ऑपरेटर चितामणी मेहर, ओमप्रकाश साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया।
आरोपी चिंतामणि मेहेर अपने मेमोरेंडम बयान में बताया कि 15 दिसंबर को जब तीनों ट्रके प्लांट के कांटा घर आई तब ड्यूटी पर था, साथ में ओमप्रकाश साहू की भी ड्यूटी थी । ट्रक सीजी 12 ए.यू. 8822 का चालक राजाराम जांगड़े आया और बोला कि अपने साथी सेनकुमार महंत और फुलेश्वर महंत के साथ तीनों ट्रकों में पायलट गोली लेकर आये हैं । सभी ट्रक में से 10-10 टन माल लाखा जंगल के पास बेचने के लिए छुपा कर रखे हैं, 10-10 हजार ले लो और पूरा माल बताकर प्लांट में खाली करवा दो । तब चिंतामणि ड्राइवर राजा राम जांगडे से नगदी 10,000 लिया और ड्राइवर सेनकुमार और फुलेश्वर से भी दिलाओ बोला, फिर तीनो ट्रकों को कांटा करा कर इन वर्ड रजिस्टर में एंट्री कांट छांट किया और ट्रकों के माल को अन लोड करने अनलोड पॉइंट भेज दिया और ओम प्रकाश साहू को दोनों ड्राइवरों से पैसा लेने भेजा । तब सिक्योरिटी इंचार्ज देख लिया और उसे कुछ गडबड लगने पर वापस ट्रकों का कांटा घर ले जाकर तौल कराया, तौल पर ट्रकों में 10-10 टन माल कम था। तौल करते समय तीनों ट्रक के ड्राइवर भाग गए थे और तब ड्राइवरों से लेन-देन का किस्सा उजागर हुआ। आरोपी चिंतामणि मेहेर ड्राइवर राजाराम जांगड़े से मिले 10,000 में 5,000 अपने साथी ओमप्रकाश साहू को देना बताया। आरोपी दोनों कांटा ऑपरेटर ओम प्रकाश साहू और चिंतामणि मेहर से 5000-5000 नगद तथा आरोपी ट्रक ड्रायवरों द्वारा लाखा जांगल में छिपाकर रखे 30 टन पायलट गोली कीमत 275000 बरामद कर जप्त किया गया है तथा मौके से फरार दो ड्राइवर राजाराम जांगड़े और सेनकुमार महंत को पुलिस टीम पता तलाश कर गिरफ्तार किया गया है तथा एक आरोपी ट्रक ड्राइवर फुलेश्वर महंत फरार है, पतासाजी की जा रही है। गिरफ्तार चारों आरोपियों को आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक जितेन्द्र एसैया के नेतृत्व में कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक आशिक रात्रे, आरक्षक बालचंद राव, धर्मेंद्र प्रताप सिंह एवं हमराह स्टाफ की प्रमुख भूमिका रही है।