गंदे पानी की निकासी के लिए सीवरेज लाइन बिछाते समय मिट्टी गिरने से हुए तीन प्रवासी मजदूरों के मौत के मामले में ठेकेदार के खिलाफ लापरवाही से मौत (304ए) का केस दर्ज हुआ है। शुक्रवार को तीनों शव पोस्टमार्टम के बाद बिहार प्रांत के सहरसा जिले के गांव भैरवा भेज दिए गए।
गांव कापड़ो में नई सीवरेज लाइन बिछाने का काम का ठेका भारत भूषण ठेकेदार ने लिया हुआ है। सीवरेज की नई लाइन बिछाने का काम चल रहा है। गुरुवार को खोदाई कर पाइप फिटिंग का काम चल रहा था। इसी दौरान अचानक साइड से मिट्टी काम कर रहे मजदूरों पर गिर गई।
जिसके नीचे तीन मजदूर बिहार के सहरसा निवासी 38 वर्षीय संतोष मांझी, 40 वर्षीय सनोज मांझी और 35 वर्षीय बलजीत यादव दब गए। करीब सवा घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तीनों मजदूर को मिट्टी से बाहर निकालकर नारनौंद के सामान्य अस्पताल भेजा गया।
वहां डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। शुक्रवार को नारनौंद थाने में ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज हो गया। हांसी के नागरिक अस्पताल में तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार के लिए शव बिहार के सहरसा जिला भेजा गया।
