गुरुपाल भल्ला भाजपा सक्ती ज़िला के संगठन प्रभारी बने

by Kakajee News

रायगढ़: भारतीय जनता पार्टी प्रदेश संगठन ने आगामी चुनाव को देखते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के अध्यक्ष बनने के बाद आज जिला में संगठन में कसावट लाने के लिए आज जिला प्रभारी एवम सह प्रभारियों की घोषणा की !


इसमें नव गठित सक्ती जिला में प्रभारी के रूप में पूर्व में प्रभारी के रूप में जशपुर जिले का सफल कार्य संभालने वाले भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गुरुपाल सिंह भल्ला को बनाया है!


गुरुपाल भल्ला रायगढ़ जिले के वरिष्ठ नेता है और उन्होंने रायगढ़ जिले में सफलता पूर्व तीन बार जिला महामंत्री का दायित्व संभाला है,नव गठित सक्ती जिले के तीनो विधान सभा सक्ती,जैजेपुर और चंद्रपुर सामान्य सीट होने के कारण प्रदेश में इस जिले में सभी की नजर रहेगी ,वही गुरुपाल भल्ला की वरिष्ठता और अनुभव के देखते हुए प्रदेश नेतृत्व ने इन्हे तीनो विधानसभा की अहम जिम्मेदारी दी है उनका मार्गदर्शन तीनो विधानसभा के कार्यकर्ताओ को हौसला बढ़ाएगा !

Related Posts

Leave a Comment