खरसिया. किसानों का बैंक अपेक्स बैंक की राज्य सरकार द्वारा की गई शासकीय अलॉट भूमि एमजी कॉलेज आदिवासी छात्रावास के बगल मे अवैध रूप से की गई कब्जे की जमीन पर शिकायत दर्ज करने के बाद भी शासन द्वारा आज दीनाक तक बेजा कब्जा हटाने की कार्यवाही नही की गई है उल्टा कब्जाधारी ने पूर्ण रूप से एक दिन मे ही रात दिन एक कर अपने आदमी लगा कर उक्त शासकीय भूमि पर पूरे रूप से कब्जा कर लिया है .
उक्त शासकीय भूमि को 152 प्रसेंट की दर से अपने नाम पर किए जाने का षडयंत्र रचा जा रहा है जो की खरसिया छेत्र के हजारों किसानों के साथ बड़ा धोखा है खरसिया भारतीय जनता पार्टी ऐसा हरगिज नहीं होने देगी उक्त भूमाफिया बेजाकब्जा धारी से शासकीय जमीन को खरसिया छेत्र के किसानों की हित के लिऐ अपेक्स बैंक हेतु उक्त शासकीय भूमि को तत्काल खाली कराने के लिए भारतीय जनता पार्टी कल खरसिया तहसील आफिस के सामने जिला प्रशासन को गहरी नींद से जगाने के लिऐ किसान हित में नगाड़ा बजाकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करने जा रही है आप सभी सादर आमंत्रित हैं.
