इस वजह से दो पक्षों में ऐसा विवाद छिड़ा कि आधे दर्जन पहुंच गए अस्पताल, एक की हालत नाजुक, क्या है पूरा मामला, पढ़ें पूरी खबर

by Kakajee News

कबीरधाम। जमीन संबंधी बात को लेकर दो पक्षों में ऐसा विवाद छिडा की देखते ही लोगों ने हथियार निकालकर एक दूसरे पर ऐसा प्रहार किया कि आधे दर्जन लोग घायल हो गए। जिसमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कबीरधाम थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम चारभांठा क्षेत्र में आज दो परिवार के बीच जमीन संबंधी विवाद को लेकर मारपीट की स्थिति निर्मित हो गई। जिसमें आधे दर्जन लोग घायल हो गए हैं जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसमें एक की हालत नाजुक बताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि भारभांठा के यादव परिवार ने निर्मलकर परिवार से एक जमीन खरीदी थी और यादव परिवार आज उस जमीन का उपयोग कर रहा था इसी दौरान उनके बीच विवाद शुरू हो गया और फिर दोनों पक्षों के लोगों ने फरसा, सब्बल, टंगिया निकालकर एक दूसरे के साथ मारपीट शुरू कर दिया। जिसमें दो महिला सहित 6 लोग घायल हुए हैं। घायलों में जगदीश निर्मलकर, दुर्गा, गोपाल निर्मलकर, ललित निर्मलकरव दूसरे पक्ष से दुर्गेश यादव, राम बाई यादव शामिल। इस मामले में कोतवाली पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

इस संबंध में पुलिस अधिकारी का कहना है कि एक मामला थाने में आया है कि ग्राम चारभांठा से कुछ लोग आहत होकर आए हैं। जिसके बाद तत्काल पुलिस अस्पताल पहुंची और घायलों से पूछताछ करने पर पता चला कि दोनों पक्ष ग्राम चारभांठा के रहने वाले हैं यादव और निर्मलकर के बीच जमीन का विवाद चल रहा है और यादव ने भागवत निर्मलकर के पास से खरीद ली है और भागवत निर्मलकर और उसकी बहन के मध्य उस प्रापटी को लेकर से ही विवाद चला आ रहा है।

यादव परिवार जब उस जमीन का उपयोग कर रहा था इसी बीच निर्मलकर परिवार के लोग उनके पास जाकर बोले कि यह जमीन विवाद है इसका अभी उपयोग मत करिये, जिसके बाद दोनों पक्ष के विवाद शुरू हो गया और देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई। जिससे दोनों पक्ष के लोग घायल हो गए जिनका उपचार अस्पताल में जारी है। इस मामले में जो जो तथ्य सामने आते जाएंगे उसके हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस मारपीट में यादव परिवार के दो सदस्य एवं निर्मलकर परिवार के चार सदस्य घायल हुए हैं।

Related Posts

Leave a Comment