करंट की चपेट में आकर फिर एक जंगली हाथी की हुई मौत, क्षेत्र में 25 हाथियों का दल कर रहा विचरण, पढ़ें पूरी खबर

by Kakajee News

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर में एक बार फिर से एक जंगली हाथी की मौत की खबर आ रही है। बगीचा वन परिक्षेत्र के कुरडेग में बीती रात करंट की चपेट में आकर एक नर हाथी की मौत हो गई है।


इस संबंध में बगीचा वन परिक्षेत्र के रेंजर अशोक सिंह ने बताया कि खेत में विचरण कर रहा जंगली हाथी करेंट की चपेट में आ गया जिसके चलते उसकी मौत हो गई है। खेत में करेंट तार बिछाया गया था।


जशपुर जिले के वनांचल क्षेत्रों में इन दिनों जंगली हाथियों ने डेरा जमाए हुए और इस क्षेत्र में तकरीबन 20-25 जंगली हाथियों का झुंड विचरण कर रहा है। अनुमान लगाया जा रहा है यह हाथी उसी झुंड का होगा। बहरहाल जंगली हाथी की करंट से मौत की जानकारी मिलने के बाद वन अमला मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Related Posts