197
बिलासपुर। बालीवूड फिल्मों की भांति आज एक सजायाप्ता कैदी पुलिस जवानों को चकमा देते हुए चलती टेªन से कूदकर फरार हो जाने की घटना सामने आई है। इसके बाद से पुलिस विभाग में हडकंप की स्थिति निर्मित हो गई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर जेल से दुर्ग ले जाते समय आज एक आजीवन कारावास का सजायाप्ता कैदी को दुर्ग ले जाया जा रहा था इसी बीच रायपुर के सिलयारी के पास पुलि जवानांे को चकमा देते हुए सजायाप्ता कैदी फिल्मी स्टाईल में चलती टेªन से कूदकर फरार हो गया है। सजायाप्ता कैदी बली करण साहू हत्या, डकैती के आरोप में सजा काट रहा था। इस घटना के बाद पुलिस विभाग में हडकंप की स्थिति निर्मित हो गई है।
