रायपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के दिशा निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(शहर)/अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(क्राईम) अभिषेक महेश्वरी के मार्गदर्शन में तथा श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक राजीव शर्मा के पर्यवेक्षण में संपत्ति संबंधी अपराधों में धरपकड़ के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत उरला पुलिस के द्वारा आॅटो चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिर0 करने में सफलता प्राप्त की गई है। जिसके कब्जे से एक नग आॅटो कीमती 1,50,000/- रूपये बरामद किया गया है।
13 जनवरी की रात्रि में प्रार्थी गोलू कुमार केसरी निवासी बाजार चैक अछोली अपने आॅटो क्रमांक ब्ळ 04 स्त् 6603 को घर के बाहर खड़ी किया था । प्रार्थी सुबह देखा तो कोई अज्ञात चोर द्वारा प्रार्थी के सवारी आॅटो को चोरी कर ले गया था । जिसकी रिपोर्ट पर थाना उरला में धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
प्रार्थी से चोरी हुये आॅटो के बारे में एवं अन्य जानकारियॉं प्राप्त कर पतासाजी शुरू की गई। मुखबीर सूचना के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुये घटना के चंद घंटे में ही एक आरोपी को पकड़ा गया जिससे कब्जे से प्रार्थी के चोरी हुये सवारी आॅटो वाहन को जप्त किया गया। आरोपी से पूछताछ पर अपने एक अन्य साथी के बारे में जानकारी दिया !
प्रकरण के दूसरे आरोपी को पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया है। दोनों आरोपियों से पूछताछ पर मिलकर आॅटो को चोरी करना स्वीकार किये है जिसे विधिवत गिरफ्तार कर आज दिनाॅक 13.01.2023 को ज्युडीशियल रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।