एक नर्सिंग की छात्रा लव, सेक्स और धोखे का शिकार हो गई। सरधना के एक मदरसे में तैनात मुफ्ती ने बीएमएस की छात्रा को प्रेमजाल में फंसाया और धोखे से दूसरा निकाह कर लिया। मुफ्ती के पहले से शादीशुदा होने की जानकारी जब छात्रा को लगी तो उसने विरोध कर दिया।
आरोप है कि छात्रा के आठ माह की गर्भवती होने पर मुफ्ती अपनी पहली बीवी के पास चला गया। एसएसपी ने मामले में मुकदमे के आदेश कर दिए हैं।
बताया गया है कि करीब डेढ़ साल पहले छात्रा की मुलाकात मुफ्ती से हुई। आरोप है कि उसने धर्म प्रचार के बहाने छात्रा से मिलना जुलना शुरू कर दिया और अपने शादीशुदा होने की बात छिपाकर छात्रा को प्रेमजाल में फंसा लिया। वह उसके साथ लिवइन में रहने लगा।
निकाह का दबाव बनाने पर उसने फर्जी निकाहनामा बनवाया और धोखे से निकाह को रजिस्टर्ड करा लिया। इसके बाद छात्रा, मुफ्ती के घर रहने लगी। निकाह के करीब दो माह बाद अचानक एक दिन एक महिला दो बच्चों को लेकर घर पहुंची और बताया कि वह मुफ्ती की पत्नी है। छात्रा ने विरोध किया तो मुफ्ती उसे छोड़कर पहली बीवी के पास चला गया। छात्रा आठ माह की गर्भवती बताई गई है।
कहना इनका
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि बीएमएस की छात्रा को धोखा देकर मदरसे के मुफ्ती द्वारा दूसरा निकाह किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं।
