लायंस क्लब प्रशिक्षण हेतु शैलेश अग्रवाल शिकागो रवाना, रायगढ़ के लायंस परिवार से पहली बार हुआ है प्रान्तपाल का चयन, देश के समस्त लायंस क्लब के 75 उप प्रान्तपालों का शिकागो के लिए हुआ है चयन।

by Kakajee News

रायगढ़. लायंस क्लब परिवार रायगढ़ के पीएमजेएफ लायन शैलेश अग्रवाल उपप्रांतपाल प्रथम, 7 से 9 फ़रवरी तक अमेरिका के शिकागो में होने वाले प्रथम उप प्रान्तपालों के सेमिनार सह प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आज रवाना हो गए । इस अवसर पर उन्हें लायंस क्लब रायगढ़ मिड टाउन एवं उनके होमक्लब लायंस क्लब ऑफ रायगढ़ सिटी के सदस्यों तथा जिले के अन्य लायंस क्लब ने बधाई व शुभ कामनाएँ प्रेषित की हैं।


इस अवसर पर लायन शैलेश अग्रवाल ने जानकारी दी है की यह आमंत्रण अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर पैट्टी हिल के द्वारा पूरे विश्व से 675 प्रथम उप प्रांतपालों को दिया गया है। जिसमें भारत देश के विभिन्न डिस्ट्रिक्ट से 75 फ़र्स्ट वाईस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अमेरिका के शिकागो में शिरकत कर रहे हैं।


ज्ञातव्य हो कि यह प्रशिक्षण आगामी नेतृत्व को मजबूत करने के लिए अनिवार्य होता है। जिससे आने वाले समय में लायंस डिस्ट्रिक्ट तथा उनके अंतर्गत संचालित लायंस क्लब को समाज सेवा हेतु बेहतर मार्गदर्शन प्राप्त हो।लायंस क्लब के अंतर्गत डिस्ट्रिक्ट का अर्थ सामान्य रूप से प्रचलित राजस्व जिले से अलग होता है।

छत्तीसगढ़ सम्पूर्ण प्रदेश तथा मध्य प्रदेश के विंध्य व महाकौशल क्षेत्र के जिले में स्थित क्लब मिल कर एक डिस्ट्रिक्ट कहलाता है ये सारे क्लब डिस्ट्रिक्ट क्रमांक 3233 सी के अंतर्गत आते हैं।उपरोक्त जानकारी लॉयन्स क्लब रायगढ़ मिड टॉउन के सचिव लायन शिव शंकर अग्रवाल ने दी।

Related Posts