पंचायत ने शौचालय निर्माण कराया पर नहीं किया भुगतान, पीड़ित ने कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन , बकाया भुगतान दिलाने की मांग

by Kakajee News

रायगढ़. रायगढ़ जिले के घरघोड़ा ब्लाक के छोटे गुमडा के अंतर्गत आने वाले ग्राम कटंगडीह में शौचालय निर्माण कराने के बावजूद पीड़ित व्यक्ति को राशि नही दिये जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित व्यक्ति सोमवार की दोपहर जिला मुख्यालय पहुंचकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।


जिला कलेक्टर के नाम सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि ग्राम पंचायत छोटे गुमडा में कुल 209 शौचालय का निर्माण कार्य था उसमें से ग्राम कटंगडीह में 90 शौचालय का निर्माण तत्कालीन सचिव के द्वारा कीर्तन गुप्ता आ. धोबाराम गुप्ता निवासी कटंगडीह को दिया गया था। जिसके बाद पीड़ित व्यक्ति कीर्तन गुप्ता के द्वारा स्वयं की राशि से सामान लेकर गांव के शौचालय निर्माण को पूरा किया गया।


पीड़ित व्यक्ति कीर्तन गुप्ता ने बताया कि ग्राम कटंगडीह में से 8 शौचालय निर्माण की राशि 96 हजार रूपये उसे अभी तक भुगतान नही किया गया है। साथ ही साथ छोटे गुमडा के तत्कालीन सचिव केशव प्रसाद के द्वारा 100 नग दरवाजा, 110 बाथरूम सेट, 175 बोरा सीमेंट भी उससे खरीदा गया है।

इन सभी सामानों की राशि 1 लाख 88 हजार 375 हजार रूपये कई बार मांगने के बावजूद उसे आल तलक भुगतान नही किया गया है। इसलिये आज वह अपने साथियों के साथ जिला मुख्यालय पहुंचकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपते हुए, इस मामले मंे उचित कार्रवाई करते हुए उसे राशि दिलवाये जाने की मांग की है।


क्या कहते हैं तत्कालीन सचिव
इस संबंध में हमने जब तत्कालीन सचिव केशव पटेल से चर्चा की तो उन्होंने कहा कि हमने कीर्तन गुप्ता को 90 शौचालय बनाने का काम दिया था और उसका पूरा भुगतान हो चुका है जिसका रिसीव भी हमारे पास उपलब्ध है। कुछ सामान बगैर पंचायत स्वीकृति के किसी अन्य व्यक्ति को दिया गया है, जिसकी जानकारी हमें नही है।

Related Posts

Leave a Comment