22 गांवों के 98 विद्यार्थियों को मिली जेएसपी फाउंडेशन की स्कॉलरशिप, 63 छात्राओं को प्रदान की गई सावित्री देवी जिंदल छात्रवृत्ति,35 छात्रों का ओपी जिंदल छात्रवृत्ति के लिए हुआ चयन

by Kakajee News

रायगढ़। ग्रामीण क्षेत्रों के मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए जेएसपी फाउंडेशन ने 98 विद्यार्थियों को कुल 12 लाख रुपए की स्कॉलरशिप प्रदान की। छात्रवृत्ति वितरण समारोह का आयोजन जिंदल सेंटर में किया गया। जेएसपी रायगढ़ के कार्यपालन निदेशक सब्यसाची बंद्योपाध्याय एवं जिंदल लेडिज क्लब की अध्यक्षा श्रीमती अनंदिता बंद्योपाध्याय ने समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करते हुए छात्रवृत्ति का वितरण किया।
जिंदल स्टील एंड पाॅवर की सीएसआर इकाई जेएसपी फाउंडेशन द्वारा प्रतिवर्ष संयंत्र के आसपास के गांवों के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है। इसके तहत छात्रों को ओपी जिंदल छात्रवृत्ति एवं छात्राओं को श्रीमती सावित्री देवी जिंदल छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। इसमें कक्षा नवमी से बारहवीं तक के विद्यार्थियों के साथ ही इंजीनियरिंग, मेडिकल व व्यावसायिक शिक्षा हासिल कर रहे विद्यार्थियों को भी शामिल किया जाता है। स्कॉलरशिप के लिए विद्यार्थियों का चयन परीक्षा के आधार पर किया जाता है। इस वर्ष जेएसपी फाउंडेशन द्वारा आयोजित परीक्षा में 63 छात्राओं और 35 छात्रों ने सफलता हासिल की। इस तरह चयनित 98 विद्यार्थियों को कुल 12 लाख रुपए की स्कॉलरशिप प्रदान की गई।  
2 हजार से अधिक विद्यार्थियों को दी जा चुकी डेढ़ करोड़ रूपये की स्कॉलरशिप
जेएसपी फाउंडेशन द्वारा विगत एक दशक से हर साल मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है। इसमें ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभाशाली विद्यार्थी लाभान्वित हो रहे हैं। अब तक इस योजना के तहत 2 हजार से अधिक विद्यार्थियों को डेढ़ करोड़ रूपयों से अधिक की रकम छात्रवृत्ति के रूप में प्रदान की जा चुकी है। जेएसपी फाउंडेशन की चेयरपर्सन श्रीमती शालू जिंदल की पहल पर जेएसपी फाउंडेशन ने इस वर्ष से पूरे छत्तीसगढ़ में आर्थिक रूप से कमजोर पृष्ठभूमि की छात्राओं को उच्च शिक्षा में सहयोग प्रदान करने के लिए यशस्वी योजना शुरू की है। पहले ही साल इस योजना के तहत प्रदेश की 246 छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए 55 लाख रूपये की स्कॉलरशिप प्रदान की जा चुकी है।

Related Posts