रायगढ़. रायगढ़ शहर के कोतरा रोड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम कोसमनारा के पास गुरूवार की दोपहर पुलिस कर्मी के कार चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाईक सवार दो युवकों को जोरदार ठोकर मार दी। इस दुर्घटना में एक की मौत हो गई वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका मेडिकल कालेज अस्पताल में उपचार जारी है। सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो जाने के बाद आक्रोशित परिजनों व मोहल्लेवासियों ने कोतरा रोड़ थाने पहुंचकर जमकर हंगामा मचाते हुए आरोपी चालक की गिरफ्तारी व मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतरा रोड़ थाना क्षेत्र के ग्राम कोसमनारा पेट्रोल पंप के पास गुरूवार की दोपहर तकरीबन 1ः30 बजे रायगढ़ शहर की तरफ आ रहे दरोगामुडा निवासी बाईक सवार आदर्श चैहान 38 साल, 19 साल का अन्य युवक को वाहन स्वामी पुलिस कर्मी सुमन चैहान के लाल रंग के डस्टर क्रमांक सीजी 13 यू 5250 के चालक संजय डनसेना के द्वारा तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को डायल 112 की मदद से मेडिकल कालेज अस्पताल ले जाया गया जहां प्रारंभिक जांच में ही वहां उपस्थित डाक्टरों ने आदर्श चैहान को मृत घोषित कर दिया। वहीं एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका उपचार जारी है।
सड़क दुर्घटना में युवक की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों व मोहल्लेवासियों ने कोतरा रोड़ थाना का घेराव करते हुए सड़क पर बैठकर मृतक परिवार के परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग की गई। मामले की सूचना मिलते ही सीएसपी अभिनव उपाध्याय, डीएसपी निकिता मिश्रा, जूटमिल थाना प्रभारी कमल किशोर पटेल कोतरा रोड थाना पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया। जिसके बाद प्रशासन की ओर से मौके पर उपस्थित शासकीय अधिकारी के द्वारा मृतक के परिजनों को मुआवजा राशि दिये जाने के और आरोपी वाहन चालक को हिरासत में लेने के बाद ही आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम समाप्त किया।
इस संबंध में कोतरा रोड़ थाना प्रभारी गिरधारी साव ने बताया कि जिस समय की घटना है, उस समय वाहन में एक व्यक्ति बैठा हुआ था और गाड़ी में पुलिस लिखा हुआ था लेकिन उस वाहन का कोतरा रोड़ थाना से या पुलिस के किसी भी थाने से कोई संबंध नही था। शिकायत मिलने के बाद वाहन चालक संजय डनसेना के खिलाफ धारा 304 ए के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है।