रायगढ़। रायगढ़ के कोतरा रोड़ स्थित सिटी प्लाजा सोसायटी चर्चा में है और इस सिटी प्लाजा चर्चा में आने का मुख्य कारण यह है कि चिडिपाल बिल्डर्स द्वारा नियमों को ताक में रखकर यहां बनाए गए अस्पताल, दुकान, डिस्पेंशरी के साथ-साथ अवैध निर्माण में नगर निगम तक को अंधेरे में रखकर वहां के लोगों को परेशान करके रखा है। इतना ही नही चिडिपाल बिल्डर्स के मुख्य कर्ताधर्ता के निधन के बाद यहां कथित सिटी प्लाजा व्यवसायिक एवं नागरिक कल्याण समिति के नाम से यहां के पदाधिकारी अपनी मनमानी पर उतारू हैं।
एक जानकारी के अनुसार सिटी प्लाजा व्यवसायिक एवं नागरिक कल्याण समिति जिसका पंजीयन क्रमांक 4583 है और सालों से इसका हिसाब किताब को न सार्वजनिक किया जा रहा है और न ही इसका विधिवत चुनाव हो रहा है। इतना ही नही इस समिति के कथित अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी मनमानें ढंग से आसपास के दुकानों, अस्पतालों से मनमाना शुल्क लेते हैं और उन्हें रसीद भी देते हैं, लेकिन लिये गए शुल्क से कोई फायदा संबंधित लोगों को नही होता। इतना ही नही सिटी प्लाजा व्यवसायिक एवं नागरिक कल्याण समिति के पदाधिकारियों द्वारा पूरे सिटी प्लाजा में अपने ही ढंग से नियम बनाकर जमीन तथा अन्य निजी मामलों में झुठी शिकायतों के जरिये मंत्रियों व प्रशासनिक अधिकारियों को गुमराह भी कर रहे हैं। जानकार सूत्र बताते हैं कि सिटी प्लाजा के कुछ लोगों द्वारा बनाई गई इस कथित सोसायटी के पंजीयन के बाद से मनमाने शुल्क की वसूली तो होती ही है वरना बिजली चोरी भी लगातार जारी है।
एक जानकारी के अनुसार यहां के कुछ फ्लैट धारियों द्वारा पार्किंग से लेकर अपने फ्लैट में चोरी की बिजली से लिये गए पानी पंप का उपयोग करते हैं और अन्य लाईट भी धड़ल्ले से जलाते हैं दो बार विभाग ने इनको चोरी करते पकड़ा है, लेकिन पकड़े जाने के बाद से कोई भी बिजली चोर अपना नाम तक बताने को तैयार नही होता। साथ ही साथ फर्जी शिकायत करने के बाद कथित शिकायतकर्ता अचानक गायब हो जाता है। हाल ही में सिटी प्लाजा की एक जमीन का सौदा बिल्डर्स के मुख्य कर्ताधर्ता आशीष चिडिपाल द्वारा किये जाने के बाद इस जमीन के मामले में सिटी प्लाजा व्यवसायिक एवं नागरिक कल्याण समिति के हक को भी नकारते हुए न्यायालय द्वारा फैसला दिया गया है। बावजूद इसके यह समिति मनमाने तरीके से झूठी शिकायतों को करने से बाज नही आ रही है।
सूत्र बता रहे हैं कि बिजली चोरी, अवैध वसूली के साथ-साथ अपने खुद के बनाए गए नियमों को लेकर कानून को भी धोखे में रखा जा रहा है और अब इस मामले में कुछ लोगों के द्वारा बिलासपुर पंजीयन कार्यालय के साथ-साथ वरिष्ठ अधिकारियों व न्यायालय में सिटी प्लाजा व्यवसायिक एवं नागरिक कल्याण समिति के खिलाफ वाद दायर करके कार्रवाई की मांग की जाएगी।
