कदाचरण का दोषी प्रधान पाठक निलबित, जिला शिक्षा अधिकारी ने पाने आदेश में विकास खंड तमनार अटैच किया

by Kakajee News

रायगढ़/ घरघोड़ा.. शासकीय प्राथमिक शाला कंचनपुर में पदस्थापित प्रधान पाठक अजय कुमार वर्गीस को कदाचरण के मामले में दोषी पाते हुए,तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ से जारी एक पत्र में इस बात का उल्लेख किया गया है कि श्री वर्गीस के विरुद्ध पहले भी कई बार शिकायतें मिली है। जिसके बाद तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी के समक्ष उसने दो बार माफीनामा लिखकर भविष्य में दुबारा कभी भी गलती नही दुहराने की बात कही थी।

हाल ही उनके खिलाफ एक अन्य प्रमाणित शिकायत मिली,जिनमें अजय वर्गीस की घोर लापरवाही और कदाचरण की बात कही गई है। इसके एवज में श्री वर्गीस ने मानसिक यातना देने की बात कही थी परंतु उसे प्रमाणित नहीं कर पाए। अतः उन्हें निलंबित कर तमनार विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अटैच किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने अपने आदेश पत्र में कहा है कि निलंबन काल तक दोषी प्रधान पाठक वर्गीस को जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।

Related Posts

Leave a Comment