भारत-इंग्लैंड की जीत की हैट्रिक पर नजर, आज इस प्लेइंग-11 पर दांव लग सकती हैं दोनों टीम

by Kakajee News

दक्षिण अफ्रीका में जारी आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2023 में शनिवार को भारत और इंग्लैंड की भिड़ंत होगी। दोनों टीम भारतीय समयानुसार शाम साढ़े छह बजे से गेकेबेरा के सेंट जॉर्ज पार्क में टकराएंगी।

ग्रुप बी का हिस्सा भारत और इंग्लैंड का यह टूर्नामेंट में तीसरा मुकाबला है। दोनों ने अपने पिछले दो मुकाबलों में विजयी परचम फहराया है और अब उनकी जीत की हैट्रिक पर नजर होगी। यह मैच दोनों के लिए बेहद अहम है। दरअसल, जो भी टीम आज मुकाबला जीतेगी, उसका सेमीफाइनल का टिकट लगभग पक्का हो जाएगा।

विनिंग कॉम्बिनेशन आजाएगा भारत?
भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने पिछले मैच में उम्दा प्रदर्शन किया था। गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने विंडीज को मैच में वापसी का कोई मौका नहीं दिया। ऐसे में कप्तान हरमनप्रीत कौर द्वारा विनिंग कॉम्बिनेशन में बदलाव की कोई संभावना नहीं है। बता दें कि भारत ने वेस्टइंडीज को 118/6 के स्कोर पर रोक दिया था और 11 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया। स्पिनर दीप्ति शर्मा ने कातिलाना गेंदबाजी करते हुए 15 रन देकर 3 शिकार किए। भारत को दीप्ति से एक बार फिर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। भारत ने पहले मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंदा था।

हीथर ब्रिगेड भी नहीं करेगी बदलाव?
हीथर नाइट के नेतृत्व वाली इंग्लिश टीम भी प्लेइंग इलेवन में बिना किसी फेरबदल के उतर सकती है। इंग्लैंड ने अपने पहले मैच में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से धूल चटाई थी। वहीं, हीथर ब्रिगेड ने दूसरे मैच में आयरलैंड को 4 विकेट से मात दी। इंग्लैंड ने आयरलैंड को 18.2 ओवर में महज 105 रन पर ढेर कर दिया था और 14.2 ओवर में जीत अपने नाम कर ली। एलिस कैप्सी ने मैच में तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली थी। उन्होंने 22 गेंदों का सामना करने के बाद 10 चौकै और 1 छक्के की मदद से 51 रन बनाए।

भारत की संभावित प्लेइंग-11: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), देविका वैद्य, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह ठाकुर

इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग-11: डेनिएल व्याट, सोफिया डंकले, एलिस कैप्सी, नताली साइवर, हीथर नाइट (कप्तान), एमी जोन्स (विकेटकीपर), सोफी एक्लेस्टोन, शॉर्लोट डीन, कैथरीन साइवर ब्रंट, सारा ग्लेन, लॉरेन बेल

Related Posts