किशोरी पर गड़ासे से हमला करने से पहले बाल पकड़कर सड़क में घूमता रहा आरोपी, कोई आया नहीं मदद करने, इस वजह से……पढ़िये पूरी खबर

by Kakajee News


रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी मोहल्ले में घर का काम छोड़ने से नारज एक व्यक्ति ने किशोरी पर चॉपर(गंडासे) से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमले में घायल किशोरी को गंभीर हालत में आंबेडकर अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि घटना के समय लड़की के ऊपर गंडासे से हमला करने वाला आरोपी नशे में धुत्त था। उसने किशोरी पर चॉपर से हमला बकाया पैसे मांगने को लेकर किए जाने की प्रारंभिक जानकारी पुलिस को मिली है।

पुलिस के मुताबिक 15-16 साल की नाबालिग किशोरी गुढ़ियारी पड़ाव में अपने पड़ोसी किराना कारोबारी के ओंकार तिवारी के यहां घरेलू काम करने के लिए जाती थी। किसी कारणवश किशोरी ने वहां काम छोड़ दिया। बताया जा रहा है शनिवार शाम के समय किशोरी काम काज निपटाने के बाद कारोबारी के यहां अपना बकाया पैसा मांगने के लिए गई। इसी बीच नशे में धुत्त कारोबारी ने उसके साथ काम छोड़ने को लेकर विवाद करने लगा। इसी दौरान आवेश में आकर कारोबारी ने किशोरी के ऊपर पहले बाल पकड़कर उसको धसिट कर काफी दूर ले गया उसके बाद धारदार गंडासे से ताबड़तोड़ वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। किशोरी मौके से जैसे-तैसे कर जान बचाकर अपने घर पहुंची।

कैरोसिन भी साथ रखा था आरोपी
बताया जाता है कि घटना स्थल के पास पुलिस को एक केरोसिन का भरा हुआ डिब्बा मिला है। आशंका जताई जा रही है कि किशोरी को मारने के बाद आरोपी किशोरी को जलाने की प्लानिंग किया था। हालांकि इस बात की पुलिस ने किसी तरह से कोई जानकारी साझा नहीं की है। नशे में धुत्त होने की वजह से आरोपी बात करने की स्थिति में नहीं है। उसके होश में आने के बाद किशोरी पर चॉपर से हमला करने की असल वजह की जानकारी मिल पाएगी।मामले की जांच जारी है।

Related Posts

Leave a Comment