टीम इंडिया ने सिर्फ तीन दिन में ही अरुण जेटली स्टेडियम में जीत का झंडा गाड़ दिया। रविंद्र जडेजा (42 रन पर 7 विकेट) की कातिलाना गेंदबाजी के चलते ऑस्ट्रेलिया सिर्फ 115 रन का ही लक्ष्य दे पाया, जवाब में भारत ने चार विकेट के नुकसान पर टारगेट पा लिया।
इस शानदार जीत के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मेजबानों के पास 2-0 की अजेय लीड भी हो गई। इससे पहले भारत ने नागपुर में खेला गया पहला टेस्ट भी तीन दिन में ही जीता था। अब लगातार दूसरे मैच में कंगारू बल्लेबाज अपने स्पिनर्स के आगे घुटने टेकते नजर आए।
पहली पारी में दोहराया गया इतिहास
भारतीय टीम पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 263 के जवाब में 262 पर पर सिमट गई थी। इस सदी में अभी तक सिर्फ एक बार ही ऐसा हुआ था जब किसी मेहमान टीम ने भारत के खिलाफ पहली इनिंग्स में 300 से भी कम रन बनाने के बावूजद भारत के खिलाफ बढ़त लेने में कामयाब रही थी। साल 2017 में पुणे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ऐसा किया था और इसी टीम ने दिल्ली टेस्ट की पहली पारी में एक रन की बढ़त के साथ अपने इतिहास को दोहरा दिया।