ऑफ स्पिनर बन गया खूंखार बल्लेबाज, वनडे में 3 डबल सेंचुरी, टी20 में 4 शतक जमा बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

by Kakajee News

क्रिकेट की दुनिया में यूं तो खिलाड़ी अपनी मन मर्जी से बल्लेबाज या गेंदबाज बनने आते हैं लेकिन कौन किस तरफ अपने करियर में आगे बढ़ेगा यह उनके हाथ में नही होता.

ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने बतौर स्पिनर करियर की शुरुआत की थी लेकिन आज वो प्रमुख बल्लेबाज के तौर पर खेलते हैं और कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. भारत के दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने तेज गेंदबाज के तौर पर करियर की शुरुआत की थी लेकिन दुनिया के महानतम स्पिनर में आज उनकी गिनती होती है.

भारतीय टीम के एक खिलाड़ी जिसे दुनिया का सबसे क्लीन हिटर माना जाता है उसे स्पिनर गेंदबाज बनना था लेकिन किस्मत ने बल्लेबाज बनाना चुना था. हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की. शुरुआती दौर में जब क्रिकेट की क ख ग घ पढ़ रहे थे तो उन्होंने स्पिनर बनना चुना था.

रोहित शर्मा ने कई बात इंटरव्यू के दौरान बताया है कि उनका रुझान स्पिनर बनने की तरफ था. वो टीम में बतौर ऑफ स्पिनर खेला करते थे. स्कूल के कोच ने उनको कहा जाओ जाकर ओपनिंग करो और फिर उनकी किस्मत पलट गई. रोहित शर्मा ने पारी की शुरुआत करने का चैलेंज लिया और विरोधी टीम के गेंदबाजों को जमकर धोया.

रोहित शर्मा ने स्कूल क्रिकेट से आगे बढ़ते हुए मुंबई की तरफ से रणजी ट्रॉफी में खेला. हिट मैन की प्रतिभा ऐसी थी जिसने उनको जल्दी ही टीम इंडिया में जगह दिला दी. भारतीय टीम के कई दिग्गज सचिन तेंदुलकर, हरभजन सिंह, विराट कोहली तक ने बताया कि रोहित शर्मा का नाम टीम में आने के पहले से सुनते आ रहे थे. जब उनको खेलता देखा तो बस देखते ही रह गए.
रोहित शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी के दम पर वनडे में 3 बार डबल सेंचुरी लगाई है. एक बार इस स्कोर तक पहुंचना मुश्किल होता है और उन्होंने हैट्रिक लगा दी. वनडे क्रिकेट में तीन दोहरा शतक लगाने वाले रोहित अकेले बल्लेबाज हैं. 2014 में कोलकाता में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई 264 रन की पारी को आज तक कोई पार नहीं कर पाया है.

वनडे में ही नहीं टी20 क्रिकेट में भी रोहित शर्मा के नाम शतकों का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है. इस फॉर्मेट में हिट मैन ने एक दो नहीं बल्कि 4 शतक जमाया हुआ है. टी20 क्रिकेट में 3 शतक जमाने वाले कई बल्लेबाज हैं लेकिन 4 बार यह कमाल सिर्फ रोहित शर्मा ने किया है.

रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में कुल 30 शतक के साथ 9782 रन बनाए हैं. जिसमें उनकी 264 रन की वर्ल्ड रिकॉर्ड पारी दर्ज है. टेस्ट क्रिकेट में 3379 रन बनाने वाले भारतीय कप्तान के नाम कुल 9 शतकीय पारी है. टी20 क्रिकेट की बात करें तो 3853 रन बना चुके रोहित शर्मा ने 4 रिकॉर्ड शतक बनाए हैं.

Related Posts

Leave a Comment