जनवरी में एक 16 साल की लड़की पार्किंग स्थल के पास लैंडफिल में बिना कपड़ों के मिली थी. इसके बाद लड़की ने खुलासा किया था कि उसका किडनैप किया गया था.
उसके इस दावे ने सनसनी मचा दी थी कि उसके साथ कई अन्य लड़कियों को भी बंदी बनाकर रख गया था. अब इस मामले में नया मोड़ सामने आया है. इस मामले की जांच कर रही एजेंसियों ने लड़की के दावे पर संदेह जताया है. उनको लगता है कि 16 साल की इस लड़की ने किडनैपिंग की झूठी कहानी दुनिया के सामने रखी.
कूड़े के ढ़ेर में बिना कपड़ों के मिली थी लड़की
मैक्सिकी सिटी के बाहरी इलाके में एक एक शख्स ने मारिया एंजेला ओल्गुइन नाम की लड़की को पार्किंग स्थल के पास एक कूड़े के पहाड़(लैंडफिल) में रोते हुए देखा था. लड़की चारों तरफ से सील किए गए बीन बैग के अंदर मिली थी. राजधानी के प्रॉसिक्यूटर ऑफिस के प्रवक्ता उलिस लारा ने स्थानीय मीडिया के सामने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि उसके साथ कोई क्राइम नहीं हुआ था. किशोरी जानबूझकर तीन दिन तक लापता हुई थी. गौरतलब है कि जनवरी में उसके लापता होने के करीब दो महीने बाद ये सनसनीखेज खुलासा हुआ है.
मेट्रो स्टेशन के बाहर से हुई थी लापता
मारिया 19 जनवरी को मैक्सिको सिटी के इंडीज वर्डेस मेट्रो स्टेशन के टॉयलेट के बाहर से उस समय लापता हो गई थी, जब वो अपनी मां का इंतजार कर रही थी. इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज पिछले हफ्ते जारी किया गया था. इसमें नजर आ रहा था कि एक अज्ञात शख्स मारिया को ले जा रहा था. मारिया की मां ने बताया कि किडनैपिंग से पहले उसे अपने बांह में दर्द की शिकायत की थी, ऐसा लगा कि भीड़ में किसी ने उस पर सुई चुभाई हो. मैंने जब चैक किया था तो सब नॉर्मल था. वो नहीं समझ पा रही थी कि उसकी बेटी कैसे गायब हो गई?
पुलिस ने जारी की तस्वीरें
16 साल की लड़की की तस्वीरें पुलिस के सूत्रों के माध्यम से ट्विटर पर जारी की गई थी. उसमें मारिया पतले कंबल में लिपटी हुई दिख रही थी. मारिया के वकीलों का दावा है कि उसने सिर्फ अंडरवियर और मोजे पहने हुए थे. उसके हाथ-पैर बंधे हुए और उसके शरीर पर शोषण के निशान थे. लेकिन ये नहीं पता चला है कि लड़की को किसने लैंडफिल में फेंका था. सरकारी जांच एजेंसियों का मानना है कि वो खुद की मर्जी से गई थी.