Raigarh News साफ-सफाई के नाम पर लाखों खर्च, फिर भी शहर में संक्रमण का डर, बजबजाती नालियां, घरों का गंदा पानी सड़क में, चलना हुआ दुभर, शिकायत के बाद भी समाधान नही

by Kakajee News

रायगढ़। नगर निगम के द्वारा साफ-सफाई के नाम पर शहर में लाखों रूपये खर्च करने के बावजूद आज भी कई ऐसे क्षेत्र है जहां नियमित साफ सफाई नही हो पाती। साथ ही साथ गंदा पानी सड़क में बहने से लोगों को आने-जाने में कई प्रकार की समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है। आलम यह है कि कभी भी इन क्षेत्रों में कोई गंभीर बीमार पैर पसार कर कईयों को अपनी चपेट में भी ले सकता है। शहर के वार्ड नंबर 26 मेडिकल कालेज रोड़ में स्थित साहेबराम नगर में बीते कई महीनों से लोगों का गंदा पानी सड़कों में बह रहा है कई बार शिकायत करने के बावजूद उनकी समस्या का आज तक समाधान नही हा सका।

शहर के मेडिकल कालेज रोड़ में स्थित साहेब राम नगर वार्ड नं 26 में नाली का पानी सड़कमें बहने और जमा रहने से लोगों को आने-जाने में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नाली जाम रहने से कॉलोनी में बनी आरसीसी सड़क के ऊपर भी गंदा पानी बह रहा है। वहीं गंदा पानी बहने से यहां तरह के संक्रामक बीमारी फैलने का भी खतरा बना हुआ है। यहाँ के रहवासियों का कहना है कि लोगों के घरों का गंदा पानी सड़क पर फैला रहता है। बरसात होने पर यहां के लोगों की परेशानी और अधिक बढ़ जाती है।

स्थानीय लोगों ने मामले की कई बार शिकायत की, परंतु हमेशा की तरह उन्हें आश्वासन ही मिलता रहा है। घरों का गंदा पानी सड़क पर बहने से यहां के रहवासी परेशान हैं। यहाँ के लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। सड़क पर बह रहे गंदे पानी से होकर सुबह अपने-अपने काम में आने-जाने को विवश हैं।

कई बार गुहार लगाने के बावजूद उनकी समस्या का समाधान नही होनें के कारण वो दिन दूर नही जब यहां के रहवासी किसी संक्रमण बीमारी की चपेट मंे आ जाए। समय रहते यहां हो समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उसका निराकरण नही किया गया तो आने वाले दिनों में यहां कोई गंभीर बीमारी पैर पसार सकती है इस बात से इंकार नही किया जा सकता।

Related Posts

Leave a Comment

02:01