डेढ़ एकड़ खेत में 363 पौधे लगाकर वृक्ष संपदा योजना का शुभारंभ, महेन्द्रकर्मा बीमा योजना के तहत लाभार्थियों को डमी चेक और प्रमाण पत्र का वितरण

by Kakajee News

रायगढ़. वृक्ष वानिकी दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना सिंचित वृक्षारोपण का शुभारंभ मंगलवार को रायगढ़ जिले के ग्राम अडबहाल में हुआ। इसमें मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना के तहत हितग्राही प्रहलाद सिदार के 1.5 एकड खेत में 363 पौधा लगाकर इसकी शुरुआत की गई।


जिला यूनियन लघु वनोपज रायगढ़ द्वारा महेन्द्रकर्मा बीमा योजना के तहत लाभार्थियों को डमी चेक और प्रमाण पत्र रायगढ़ कलेक्टर के हाथों कार्यक्रम स्थल ग्राम पंचायत भवन में दिया गया। इस अवसर पर रायगढ़ कलेक्टर, डीएफओ रायगढ़, जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल, डीडीसी संगीता गुप्ता, रायगढ़ रेंजर लीला पटेल, समस्त स्टाप रायगढ़ रेंज उपस्थित थे।


कार्यक्रम में रायगढ़ में जिला स्तरीय कार्यक्रम रायगढ़ विकासखंड के अड़बहाल में किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती संगीता गुप्ता, कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा, डीएफओ रायगढ़ सुश्री स्टाइलो मंडावी, सभापति कृषि स्थाई समिति जनपद पंचायत रायगढ़ रामकुमार भगत, रामलाल पटेल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम में शामिल हुए। डीएफओ रायगढ़ स्टाइलो मंडावी ने मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को 5 एकड़ तक भूमि पर (अधिकतम 5000 पौधे)पौधों का रोपण हेतु 100 प्रतिशत तथा 05 एकड़ से अधिक भूमि पर रोपण हेतु 50 प्रतिशत वित्तीय अनुदान दिया जाएगा।

सहयोगी संस्था अथवा निजी कम्पनियों की सहभागिता से कृषकों को उनके उत्पाद के लिए सुनिश्चित बाजार उपलब्ध होगी तथा शासन पर वित्तीय भार भी कम होगा। टिशू कल्चर सागौन, टिशू कल्चर बांस एवं मिलिया डूबिया वृक्षों के परिपक्व होने के पश्चात् निर्धारित समर्थन मूल्य पर शासन द्वारा क्रय किया जाएगा। इस योजना में सहयोगी संस्था अथवा निजी कम्पनियों की भी सहभागिता होगी। उनके द्वारा वित्तीय सहभागिता के साथ शासन द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य पर हितग्राहियों के वृक्षों की वापस खरीदी भी की जाएगी।

Related Posts