157
बेमेतरा। शुक्रवार की देर रात एक सिरसिरे युवक ने पुरानी रंजिश को लेकर दो लोगों की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस आरोपी युवक को गिरफ्तार करते हुए आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बेमेतरा जिले के देवकर चैकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले डेहरी रोड़ में बीती देर रात एक सिरसिरे युवक ने शराब के नशे में आपसी रंजिश के तहत दो लोगों की डंडे से पीट- पीटकर जघन्य हत्या कर दी। दो युवकों की हत्या की घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार करते हुए मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
