महुआ बिनने गए युवक पर भालू ने किया हमला

by Kakajee News

घानी खूंटा घाट में महुआ बिनने गए 32 वर्षीय युवक पर जंगली भालू ने किया हमला, हमले में युवक बुरी तरह से घायल हो गया है जिसे जिला हॉस्पिटल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वनविभाग के कक्ष क्रमांक 244 का मामला ,घायल युवक का नाम मंगलू पिता राम सिंह निवासी घानी खूंटा,अपने 03 अन्य साथियों के साथ युवक गया था जंगल में महुआ बीनने, जिस पर भालू ने अचानक हमला कर दिया।

कवर्धा डीएफओ चुणामणि सिंह ने बताया की घायल युवक को जिला अस्पताल से रायपुर रीफर कर दिया गया है साथ ही घायल युवक के इलाज के लिए मदद देने की बात कही गई।

Related Posts

Leave a Comment