शराबबंदी को लेकर एक बार फिर से राज्य सरकार को पूर्व मंत्री राजेश मूणत घेरा है | इस साल एक भी शराब दुकान नहीं होगी बंद मामले में पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा कि शराबबंदी के मामले में सरकार की नियत ठीक नहीं है | एक तरफ सरकार शराबबंदी की बात करती है | दूसरी तरफ राजस्व बढ़ाने शुरू की गई दुकानें बंद नहीं की जा रही | उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में हम लोगों ने शराब दुकानें कम करने का काम किया ,लेकिन इस सरकार ने शहर में राजस्व के लिए एक्स्ट्रा दुकानें खोली सरकार जनता को गुमराह कर रही है | शराबबंदी को लेकर बनी कमेटी जायेगी मिजोरम अध्ययन में जाने को लेकर कहा चुनाव के पहले जब शराब दुकानें बंद नहीं हो रही तो कमेटी के दौरे का औचित्य क्या | बीएस पर्यटन करने जा रहे है |
previous post