Raigarh News रायगढ़ . श्री रामनवमी आयोजन समिति आप सभी रायगढ़ के रामभक्तों का आभार व्यक्त करती है,वे सभी समितियां (रामभक्त) जिन्होंने इस शोभा यात्रा का जगह-जगह चौक चौराहों पर स्वागत किया,वे रामभक्त जिन्होंने खान पान वितरण की व्यवस्था संभाली, विश्व हिन्दू परिषद् एवं सिंधी समाज के नवयुवक जो पूरी शोभा यात्रा के दौरान महाराष्ट्र (पुणे) से आए ढोल बाजे के सुरक्षा में रहे, वे तमाम संगठन जिन्होंने इस शोभा यात्रा में अपनी अग्रणी भूमिका निभाई, वे सभी समाज जिन्होंने अपनी अद्भुत झांकीयों के द्वारा पूरे शहर को राम की भक्ति में लीन कर दिया!
Raigarh News : छोटे छोटे बच्चे राम सीता के रूप में सजे यूं लग रहे थे मानो प्रभु श्रीराम स्वयं इस शोभा यात्रा में शामिल हो साथ चल रहें है, पावर जोन्स, धमाल में श्री राम के भजनों ने शहर के माहौल को भक्तिभावना से बांध दिया, अधिक संख्याओं में महिलाएं और बच्चियों का उत्साह देखते ही बन रहा था, प्रत्येक बाजाओ के पीछे महिलाएं राम भक्ति में झूमकर नाच रही थी, शहर के युवा टोलियों की मेहनत से इतनी बड़ी शोभा यात्रा मेले में परिवर्तित हो गई,

शहर के कुछ नागरिक अपने घरों, दुकानों,पर बैठकर भी इस यात्रा में शामिल हुए, हजारों की संख्या में सर्वसमाज के रामभक्तों की एकता और जय श्री राम के नारों ने पूरे शहर को हिन्दुत्व की ओर अग्रसर कर दिया!श्री रामनवमी समिति आभारी है जिला प्रशासन,पुलिस बल, नगर पालिका निगम,जिनके सहयोग से इतनी लम्बी शोभा यात्रा सुखद रूप से पूर्ण हुई,
समिति के सदस्य और शहर के सभी रामभक्तों की मेहनत ने इस श्री रामनवमी शोभा यात्रा को ऐतिहासिक बना दिया,सेतू रुपी शोभायात्रा में हर एक राम भक्त ने गिलहरी रूपी अपना सहयोग दिया जिस से रायगढ़ की श्रीराम शोभा यात्रा ऐतिहासिक और भव्य हो गई…
