युवती की दो दिन पुरानी लाश के साथ युवक गिरफ्तार, शरीर में कई जगह गहरे चोट के निशान, पुलिस मामले की जांच में जुटी, पढ़िये पूरी खबर

by Kakajee News

रायपुर। राजधानी रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र में आज एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। लड़की के शरीर में चोट के निशान है, पुलिस ने हत्या के आरोपी युवती के शव के पास रह रहे एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार टिकरापारा थाना क्षेत्र के एक मकान में आज महासमुंद जिला निवासी बसंती यादव 30 साल युवती की लाश मिली है। युवती के सिर, हाथ और शरीर के अन्य हिस्सो में चोट के गहरे निशान मिले हैं। घटना की सूचना के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो शव के हाथ और पैरों में रस्सी बंधी हुई थी। युवती के शव के पास से पुलिस ने एक युवक गोपी निषाद को गिरफ्तार किया है। इन दोनों के बीच का रिश्ता क्या था, दोनों पति पत्नी थे या फिर लिव इन रिलेशनशीप में रह रहे थे पुलिस इस बात की पूछताछ कर रही है।

इस संबंध में पुलिस ने बताया कि युवती का शव दो दिन पुराना है। युवती के हत्या के आरोपी में पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवाते हुए घटना स्थल में साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। वहीं युवती के परिजनों को इस घटना से अवगत करा दिया गया है। उनके यहां पहुंचने के बाद उनके भी बयान दर्ज कर लिये जाएंगे।

Related Posts

Leave a Comment