सूने मकान में लगी भीषण आग, शार्ट सर्किट आग लगने की आशंका, लाखों का सामान जलकर खाक

by Kakajee News

रायगढ़। गुरुवार की दोपहर एक सुने मकान में अचानक आग लग जाने की घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। मोहल्लेवासियों की सूचना के बाद पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच कर करीबन 4 से 5 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार राजीव नगर गली नम्बर 2 प्रमोद पटेल के सुने मकान में गुरुवार की दोपहर करीब 1 बजे अचानक आग लग गई। मोहल्ले वाशियों ने इसकी सूचना मकान मालिक के अलावा पुलिस को दी।
बताया जा रहा है पटेल परिवार शादी समारोह में शामिल होने परिवार समेत बाहर गए हुए थे, इसी दौरान शार्ट सर्किट से घर मे आग लग गई और घर का पूरा सामान जलकर राख हो गया। मोहल्लेवासियों के अनुसार आग पर समय रहते काबू पा लिया गया अन्यथा इस क्षेत्र में बड़ी घटना घटित हो सकती थी।
प्रमोद पटेल के घर मे आग लगने की सूचना पड़ोसियों ने मकान मालिक और पुलिस में दी। जिसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम से करीब 4 से 5 घंटे बाद आग पर काबू पाया। इस घटना में किसी तरह की जनहानि की घटना नहीं घाटी लेकिन लाखो का सामान जलकर खाक हो गया है।

Related Posts

Leave a Comment