महिला खिलाड़ियों के समर्थन में संयुक्त मंच ने किया सांकेतिक प्रदर्शन

by Kakajee News

रायगढ़. दिल्ली जंतर मंतर में विश्व कुश्ती चैंपियनशिप की पदक विजेता विनेश फोगाट, टोक्यो 2020 के पदक विजेता बजरंग पुनिया रियो 2016 के पदक विजेता साक्षी मलिक सहित कुछ शीर्ष भारतीय पहलवान न्याय की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं. महिला पहलवानों की मांग है कि यौन शोषण करने वालों पर कार्यवाही की जावे. महिला पहलवानों की न्याय की मांग का संयुक्त मंच( ट्रेड यूनियन काउंसिल, जिला बचाओ संघर्ष मोर्चा, किसान संगठन, इप्टा, अखिल भारतीय शांति और एकजुटता संगठन) रायगढ़ ने समर्थन करते हुए दिनांक 05.05.2023 को शाम 5:00 बजे गांधी प्रतिमा पर  देश के गौरव महिला खिलाड़ियों को न्याय दो, देश के आत्मसम्मान की रक्षा करो, यौन शोषण के आरोपी को गिरफ्तार करो, संयुक्त मंच जिंदाबाद आदि तख्तियां लिए हुए सांकेतिक प्रदर्शन किया. सभा को संबोधित करते हुए संयुक्त मंच के नेताओं ने कहा कि दुर्भाग्य की बात है जिस देश में नारी की पूजा की जाती है जिस देश में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा बुलंद किया जाता है उस देश में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त महिला पहलवान अपने न्याय के लिए जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रही हैं यह सरकार के लिए शर्म की बात है. भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह के नामजद शिकायत पर सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर एफ आई आर की कार्रवाई की गई है लेकिन अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई. वक्ताओं ने कहा कि हम देश के प्रधानमंत्री गृह मंत्री से अपील करते है कि आंदोलनरत  खिलाड़ियों की अंतरराष्ट्रीय छवि है. इनके आंदोलन से सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं , इनके साथ इंसाफ नहीं होने से विदेशों में भारत की छवि खराब होगी, सरकार पर आरोपी के संरक्षण का आरोप लगना तय है इसलिए तत्काल नामजद आरोपी की गिरफ्तारी की जावे और महिला खिलाड़ियों के साथ न्याय किया जावे. सांकेतिक धरना प्रदर्शन में ट्रेड यूनियन काउंसिल के उपाध्यक्ष शेख कलीमुल्लाह सचिव श्याम जयसवाल, साथी अगस्तुस एक्का( अध्यक्ष बिलासपुर डिवीजन एंप्लाइज एसोसिएशन) साथी रति दास महंत (अध्यक्ष तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ) कामरेड काजल विश्वास( सचिव आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ) साथी गोपाल नायक( अध्यक्ष प्रगतिशील पेंशन संघ) साथी महादेव प्रसाद अग्रवाल साथी लक्ष्मी नारायण शर्मा( पेंशनर कल्याण संघ) जिला बचाओ संघर्ष समिति के सचिव वासुदेव शर्मा, किसान नेता लल्लू सिंह, भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष फणींद्र प्रधान, साथी रासबिहारी खम्हारी राष्ट्रीय किसान मोर्चा के अध्यक्ष मदन पटेल किसान सभा रायगढ़ के जिला संयोजक लंबोदर साव, साथी नित्यानंद देवांगन, साथी बसंत दुबे, जनवादी लेखक संघ के अध्यक्ष रमेश शर्मा, इप्टा के सचिव भरत निषाद अखिल भारतीय शांति एकजुटता संगठन के साथी गणेश शंकर मिश्रा सद्भावना सांस्कृतिक संगठन के अध्यक्ष साथी नीलकंठ साहू, राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो से सत्यवान चौधरी उपस्थित थे. संयुक्त मंच के सांकेतिक प्रदर्शन कार्यक्रम का संचालन शेख कलीमुल्लाह उपाध्यक्ष ट्रेड यूनियन काउंसिल द्वारा किया गया. अन्याय के विरुद्ध आवाज बुलंद करने एवं सफल कार्यक्रम के लिए सभी साथियों को ट्रेड यूनियन काउंसिल के अध्यक्ष गणेश कछवाहा द्वारा बधाई दी गई.

Related Posts