Big Breaking News फिल्मी अंदाज में खुजली पाउडर छिड़ककर चैन स्नैचिंग की वारदात को देते थे अंजाम, कोढा गैंग के चार सदस्य पकड़ाए, पढ़िये पूरी खबर

by Kakajee News

रायपुर। इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी रायपुर से मिल रही है, जहां एक गैंग के द्वारा दुपहिया वाहन में घूम-घूमकर चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।

मिली जानकारी के अनुसार राजधानी रायपुर की पुलिस टीम लगातार चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम देकर फरार हो जाने वाले आरोपियों की पतासाजी में जुटी हुई थी। आरोपियो के द्वारा दुपहिया वाहन में अलग-अलग क्षेत्रों में घूम-घूमकर चैन स्नैचिंग लूट की वारदात को अंजाम दिया जा रहा था।

आरोपियों की पतासाजी में लगी पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि बिहार के कोढा गैंग के कुछ सदस्य गंज होटल में रूके हुए हैं जिसके बाद पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से उनको गिरफ्तार कर थाने लोकर पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि आरोपियों के द्वारा शातिरआना अंदाज में लूट की वारदात के समय खुजली पाउडर का इस्तेमाल करते थे। साथ ही साथ फर्जी नंबर प्लेट लगाकर घटना को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जाते थे।

आरोपियों के द्वारा राजधानी रायपुर के सिविल लाइन थाना,तेलीबांधा थाना,देवेंद्र नगर, राजेंद्र थाना क्षेत्र में वारदात को अंजाम दिया जा चुका है। बहरहाल चारो आरोपियों से पूछताछ की जा रही है जिनसे और भी कई लूट के मामलों का खुलासा हो सकता है।

Related Posts

Leave a Comment