Big Breaking News सुरक्षा में लगी सेंध, जेपीएल ऊर्जानगर कालोनी के आधे दर्जन से अधिक मकानों में लाखों की चोरी, सायबर सेल व डॉग स्कॉट की टीम मामले की जांच में जुटी, पढ़िये पूरी खबर

by Kakajee News

रायगढ़। रायगढ़ जिले के तमनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जेपीएल कालोनी के उर्जानगर कालोनी के बंद पड़े आधे दर्जन से अधिक मकानों से अज्ञात चोरों के द्वारा लाखो रुपये व नगदी चोरी की घटना सामने आई है। इस घटना की जानकारी मिलते ही तमनार पुलिस व रायगढ़ साइबर सेल की टीम डॉग स्कॉट के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है।

 

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के तमनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जेपीएल कंपनी के ऊर्जानगर कालोनी के बंद पड़े सुने मकानों में अज्ञात चोरों ने धावा बोलते हुए नगदी रकम समेत लाखो के सामानों पर हाथ साफ कर दिया है। इस चोरी की वारदात की सूचना मिलते ही तमनार थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच कर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार को इस घटना से अवगत कराया गया। जिसके बाद उनके दिशा निर्देश मिलते ही सायबर सेल की टीम डॉग स्कॉट के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है।

 

जेपीएल जैसे बड़े कंपनी के कॉलोनी में 24 घंटे सुरक्षा गार्डों में चुस्त व्यवस्था रहने के बावजूद चोरों के द्वारा बड़ी आसानी के साथ एक दो नहीं बल्कि आधे दर्जन से अधिक मकानों में चोरी की घटना को अंजाम देना अपने आप मे चौकाने वाला है। आखिर इतनी चुस्त निगरानी के बावजूद यहां चोरी की घटना को चोरों ने कैसे अंजाम दे दिया।

 

बहरहाल तमनार पुलिस इस मामले में जेपीएल कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साथ सुरक्षा कर्मियों से पूछताछ के अलावा कॉलोनी में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात चोरों की पतासाजी में जुटी हुई है। साथ ही साथ जिन-जिन सुने मकानों में चोरी हुई है, उन मकानों में रहने वाले लोगों के आने के बाद कहाँ कितनी की चोरी हुई है उसका सही आंकड़ा मिल सकेगा।

Related Posts

Leave a Comment