बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार में तेज रफ्तार ट्रक और पिकअप वाहन की टक्कर से पिकअप में सवार 6 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 17 लोग घायल बताए जा रहे हैं। सभी का इलाज बलौदाबाजार में जारी है। घायलों में कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पिकअप में सवार सभी लोग छठी कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे। इस बीच ट्रक और पिकअप की आमने-सामने से टक्कर हो गई है। पूरी घटना रायपुर-बलौदाबाजार हाईवे पर पलारी थाना क्षेत्र के घोड़ा पुल की है। हादसा किसकी लापरवाही से हुआ है, फिलहाल इसका खुलासा अब तक नहीं हो पाया है। पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पिकअप में सवार जिन 6 लोगों की मौत हुई है, उनमें एक बच्चे समेत 5 महिलाए हैं, जिनका नाम, धनेश्वरी, उनकी मां, प्रभा, शांति, हेमा, और घनश्याम है। भूपेश बघेल ने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना जताई है। जिला प्रशासन के अधिकारियों को इस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता और घायलों को इलाज की बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
घटना की जानकारी मिलती ही कलेक्टर चंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने जिला हॉस्पिटल पहुंचकर घायलों एवं पीड़ित परिवार से मिलकर उनका हाल जाना। कलेक्टर चंदन कुमार ने घायलों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। साथ ही वह स्वास्थ्य विभाग की टीम के सम्पर्क में हैं।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस घटना पर दुख जताया है।